BSSC पेपर लीक मामला : किंगपिन अानंद बरार दिल्ली से गिरफ्तार, IAS सीके अनिल की तलाश में छापेमारी

पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले की जांच में जुटी एसआइटी को आज अहम कामयाबी मिली है. मामले के बड़े आरोपियों से एक आनंद बरार और आइएएस सीके अनिल की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में दो दिन से चल रही दबिश के दौरान आनंद बरार तो गिरफ्त में आ गया, लेकिन सीके अनिल अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 10:27 PM

पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले की जांच में जुटी एसआइटी को आज अहम कामयाबी मिली है. मामले के बड़े आरोपियों से एक आनंद बरार और आइएएस सीके अनिल की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में दो दिन से चल रही दबिश के दौरान आनंद बरार तो गिरफ्त में आ गया, लेकिन सीके अनिल अब तक नहीं पकड़े गये हैं. दिल्ली गयी एसआइटी की एक टीम पटना लौट आयी है, जबकि दूसरी टीम बैंगलुरु के लिए रवाना हो गयी है.

सूत्रों कि माने तो सीके अनिल का लोकेशन बैंगलुरु में मिला है. उनकी तलाश जारी है. एसआइटीकीटीम कुछ अहम सवाल उनसे करने वाली है, लेकिन न तो सीके अनिल सामने आ रहे हैं और न ही एसआइटी उनतक पहुंच पा रही है. हालांकि जिस तरह से अब उनकी तलाश शुरू हुई है उससे साफ है कि सीके अनिल बहुत जल्द एसआइटी के हत्थे चढ़ सकते हैं.वहीं आनंद बरार से पूछताछ के बाद संभव है कि एसआइटी 25 मार्च से पहले कोर्ट में केस डायरी जमा करेगी.

Next Article

Exit mobile version