Advertisement
संदिग्ध हालत में मिला शव
फतुहा : थाना क्षेत्र के गढोचक गांव में सोमवार की सुबह एक किशोर का शव पुरानी बाइपास पुनपुन पुल पर देखा गया. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. भीड़ ने मृतक की पहचान गढोचक निवासी मनोहर राय के 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की.शव की पहचान होते ही घर में […]
फतुहा : थाना क्षेत्र के गढोचक गांव में सोमवार की सुबह एक किशोर का शव पुरानी बाइपास पुनपुन पुल पर देखा गया. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
भीड़ ने मृतक की पहचान गढोचक निवासी मनोहर राय के 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की.शव की पहचान होते ही घर में कोहराम मच गया. किशोर का शव उसके घर के सामने सड़क पर पड़ा था. किशोर खलासी का काम करता था. उसे कोई भी चालक 100-50 रुपये देकर अपने साथ ले जाता था. घटना के दिन ही कोई ट्रैक्टर चालक अपने साथ लेकर पटना गया था और अहले सुबह युवक का शव उसके घर के सामने मिला. हालांकि, युवक के शरीर का कोई भी अंग का क्षतिग्रस्त नहीं होना, हत्या के आशंकाओं काे बल दे रहा है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने पुरानी बाइपास सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. उसके बाद सड़क जाम हटा. इस मामले में नदी थानाध्यक्ष जीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. फिलहाल पुलिस दुर्घटना मान कर ही मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement