जहानाबाद जेल ब्रेक का आरोपित खतरनाक माओवादी गिरफ्तार
पटना : नक्सलवादी संगठन से जुड़े और जहानाबाद जेल ब्रेक कांड का आरोपित वाल्मीकि पासवान को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ दो गुर्गे भी पकड़े गये हैं. तीनों को रानी तालाब थाना क्षेत्र के कनपा पुल के पास से पकड़ा गया. उनके पास से एक दोनाली बंदूक, तीन गोली, तीन मोबाइल […]
पटना : नक्सलवादी संगठन से जुड़े और जहानाबाद जेल ब्रेक कांड का आरोपित वाल्मीकि पासवान को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ दो गुर्गे भी पकड़े गये हैं. तीनों को रानी तालाब थाना क्षेत्र के कनपा पुल के पास से पकड़ा गया. उनके पास से एक दोनाली बंदूक, तीन गोली, तीन मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद किये गये हैं. बाइक पर झारखंड का नंबर है.
वाल्मीकि पासवान, निवासी विक्रमगंज, शंकर पासवान, निवासी बिहटा, अखिलेश शर्मा निवासी बिहटा शामिल हैं. 26 नवंबर, 2005 में जहानाबाद जेल ब्रेक कांड हुआ था, जिसमें वाल्मीकि आरोपित था.