‘स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी ने एएनएम बहाली में की थी पैरवी’

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव व उनके विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन के बयान को चुनौती देते हुए कहा है कि उनके पास पुख्ता प्रमाण है कि विभाग के ओएसडी शंकर प्रसाद ने एएनएम की बहाली में पैरवी के लिए एसएमएस भेजा और फोन किया. ओएसडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 7:25 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव व उनके विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन के बयान को चुनौती देते हुए कहा है कि उनके पास पुख्ता प्रमाण है कि विभाग के ओएसडी शंकर प्रसाद ने एएनएम की बहाली में पैरवी के लिए एसएमएस भेजा और फोन किया.
ओएसडी शंकर प्रसाद ने अपने सरकारी मोबाइल नंबर से बीएसएससी के तत्कालीन सचिव परमेश्वर राम को तीन-तीन एसएमएस भेज कर वसंती कुमारी सहित तीन उम्मीदवारों की एएनम के पद पर बहाली की पैरवी की. मोदी ने कहा है कि सरकार बताएं कि क्या तेज प्रताप यादव जिस विभाग के मंत्री हैं शंकर प्रसाद उसके ओएसडी नहीं है. उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करा लें. स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि शंकर प्रसाद विभाग के ओएसडी हैं न कि स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के.
सूबे के 37 हजार विद्यालयों में अब भी नहीं बन पाया है शौचालय वरिष्ठ भाजपा नेता और लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालयों में शौचालयों के निर्माण के मद में आवंटित राशि का राज्य सरकार उपयोग नहीं कर पा रही है.
राज्य में 37 हजार विद्यालय ऐसे हैं जहां शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत स्वच्छ अभियान के तहत पूरे देश में 2019 तक 12 करोड़ शौचालय के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है .
प्रदेश में मात्र 19 प्रतिशत प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय का निर्माण हुआ है. जिस राज्य के 37,404 विद्यालयों में बालक–बालिकाओं के लिए शौचालय नहीं हो, 72 प्रतिशत विद्यालयों में पीने के पानी के लिए चापाकल न हो और जहां 83 प्रतिशत विद्यालयों में अनुबंध पर ही शिक्षक कार्यरत हो उस राज्य के मुख्यमंत्री का सामाजिक न्याय के साथ विकास का दावा पूरी तरह खोखला हैं.

Next Article

Exit mobile version