Advertisement
सरकारी बसों में दिव्यांग अब करेंगे मुफ्त में यात्रा
पटना : राज्य की सरकारी बसों में अब दिव्यांग भी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. जेपी सेनानियों की तरह सरकार उन्हें भी फ्री में बस पास देगी. पहले सरकारी बसों में दिव्यांगों के लिए दो सीटें रिजर्व रहती थीं. इसकी घोषणा परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने सोमवार को बिहार विधानसभा में की. वह सदन में […]
पटना : राज्य की सरकारी बसों में अब दिव्यांग भी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. जेपी सेनानियों की तरह सरकार उन्हें भी फ्री में बस पास देगी. पहले सरकारी बसों में दिव्यांगों के लिए दो सीटें रिजर्व रहती थीं. इसकी घोषणा परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने सोमवार को बिहार विधानसभा में की. वह सदन में परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और सूचना व जनसंपर्क विभाग पर हुए वाद-विवाद के बाद सरकार की ओर से जवाब दे दे थे.
अब दिल्ली तक के लिए बसें : परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड से समझौता कर बसों का परिचालन कर रही है. अब दिल्ली तक बसें चलायी जायेंगी. मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर भी परिवहन विभाग काम कर रहा है. वाहन खरीद में महिलाओं को छूट दी जा रही है. जिन महिलाओं का लाइसेंस है और वह अपने नाम से ही तीन पहिया वाहन, टैक्सी, मोटर कैब, मैक्सी कैब का निबंधन अपने नाम पर कराती है और उसे चलाती हैं, तो वाहन कर में सात प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को इसके लिए जागरूक करना आवश्यक है. आज वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सात लाख से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. मानव शृंखला के तर्ज पर अगर वाहनों की शृंखला बने, तो बिहार से जयपुर तक गाड़ियों की शृंखला बन जायेगी.
मंत्री चंद्रिका राय ने माना कि ओवरलोडिंग की समस्या है. उसे दूर करने के प्रयास किये गये हैं और ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. पिछले साल 160 करोड़ रुपये वसूले गये, जबकि इस साल फरवरी 170 करोड़ वसूले गये हैं. वहीं, राजस्व संग्रह में भी परिवहन विभाग अपना योगदान दे रहा है. पिछले साल 1030 करोड़ राजस्व आया था, वहीं फरवरी, 2017 तक 1150 करोड़ रुपये हो गया है. इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 1250 करोड़ हो जाने का अनुमान है.
फिटनेस सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य
परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार हर जिले में ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर खोलने जा रही है. चरणवार इसे खोला जायेगा. पहले चरण में सभी प्रमंडलों में यह खुलेगा. इसमें गाड़ियों के एलायनमेंट, स्टीयरिंग, लाइट्स, रिफलेक्टर, स्पीड गवर्नर समेत अन्य की जांच की जायेगी. इसमें गाड़ियों की नियमित रूप से जांच करानी होगी और फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा.
शराबबंदी से राज्य में सड़क हादसों में कमी आयी है. मंत्री ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से होनेवाले हादसों में 17% की कमी आयी है. 2015 में सड़क दुर्घटना में बिहार में मृतकों की संख्या 5421 थी, 2016 में यह घट कर 4867 हो गयी, जो 10.22% कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement