आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक तसवीर सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर दो लाेग गिरफ्तार
शिवहर/गाजीपुर : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक तसवीरें फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने बिहार के शिवहर और उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी बिहार के शिवहर जिला में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मो सद्दाम की और दूसरी गिरफ्तारी गाजीपुर के छात्र नेता अब्दुल रज्जाक […]
शिवहर/गाजीपुर : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक तसवीरें फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने बिहार के शिवहर और उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी बिहार के शिवहर जिला में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मो सद्दाम की और दूसरी गिरफ्तारी गाजीपुर के छात्र नेता अब्दुल रज्जाक की हुई है.
शिवहर के मो सद्दाम ने फेसबुक पर आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक तसवीर पोस्ट की थी. इसकी सूचना मिलते ही वहां के एसपी प्रकाश नाथ ने उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया. हालांकि बाद में लिखित रूप में माफी मांगने के बाद उसे रिहा कर दिया गया.
गाजीपुर में गिरफ्तार अब्दुल रज्जाक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज का छात्र नेता है. उसने योगी की एक आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी. इसे लेकर बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रविवार की देर रात कोतवाली पहुंंच कर आक्रोश जताया और रज्जाक की गिरफ्तारी की मांग की. कार्यकर्ता गिरफ्तारी नहीं होने तक कोतवाली में ही डटे रहने का ऐलान किया. बजरंग दल के संयोजक उपेंद्र कुमार सिंह ने अब्दुल रज्जाक के खिलाफ लिखित शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार को लंका स्थित प्रोफेसर कालोनी में छापेमारी कर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार किया.