Loading election data...

दिल्ली एमसीडी चुनाव : जदयू जल्दी जारी करेगी दूसरी सूची

नयी दिल्ली : एमसीडी चुनावों के लिए जदयू अगले एक-दो दिन में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी. आशा है कि जदयू नीतीश कुमार के ‘‘सुशासन” मॉडल के आधार पर पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेगा. गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के अवसर पर जनवरी में पटना में आयोजित भव्य ‘प्रकाश पर्व’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 10:06 PM

नयी दिल्ली : एमसीडी चुनावों के लिए जदयू अगले एक-दो दिन में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी. आशा है कि जदयू नीतीश कुमार के ‘‘सुशासन” मॉडल के आधार पर पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेगा. गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के अवसर पर जनवरी में पटना में आयोजित भव्य ‘प्रकाश पर्व’ के आधार पर सिख समुदाय में उपजी सदभावना का लाभ भी जदयू लेना चाहेगी.

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘‘हमने 100-150 उम्मीदवार उतारने का लक्ष्य रखा है और हमारी मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा होगी, कांग्रेस या आप नहीं. हमारे प्रचार अभियान में शराबबंदी और सुशासन मुख्य मुद्दा होंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘जिन मतदाताओं तक हम पहुंच बनाने का प्रयास कर रहे हैं, उनमें मुख्य रूप से महिलाएं और बिहार तथा उत्तर प्रदेश से आने वाले लोग शामिल होंगे. उम्मीदवारों की हमारी दूसरी सूची एक-दो दिन में आ जाएगी.”मालूमहो कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी ने हाल ही में 27 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, जिसमें महिलाएं और युवा प्रमुखता से शामिल हैं. एमसीडी चुनाव 22 अप्रैल को होने हैं.

Next Article

Exit mobile version