1234 बोतल शराब के साथ चालक गिरफ्तार

झारखंड से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी अंगरेजी शराब मोकामा : मरांची पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार एनएच 80 पर की गयी नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने पिकअप वैन की तलाशी के दौरान झारखंड निर्मित अंगरेजी शराब की 1224 बोतलें बरामद की . पुलिस ने पिकअप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 6:46 AM
झारखंड से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी अंगरेजी शराब
मोकामा : मरांची पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार एनएच 80 पर की गयी नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने पिकअप वैन की तलाशी के दौरान झारखंड निर्मित अंगरेजी शराब की 1224 बोतलें बरामद की . पुलिस ने पिकअप वैन के चालक बड़हिया निवासी राजू महतो उर्फ टाइगर महतो को गिरफ्तार किया है.
मरांची थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब लेकर एक पिकअप वैन मुजफ्फरपुर जा रहा है. इसी दौरान पुलिस सतर्क हो गयी. मरांची पेट्रोल पंप के पास सादी वरदी में दो जवानों को तैनात किया गया. शराब लदी वैन जैसे ही मरांची थाना क्षेत्र में प्रवेश की, तो पुलिस ने वैन को रोक कर कर तलाशी ली. शुरुआती दौर में पिकअप वैन का डाला खाली पाया गया. चालक टाइगर महत्त्व ने खाली पिकअप वैन बताकर पुलिस को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की.
हालांकि, इसी दौरान गाड़ी के पिछले हिस्से की जब पड़ताल की गयी, तो डाला के चदरा के नीचे शराब के कई कार्टन रखे हुए थे. चालक को हिरासत में लेते हुए पुलिस थाना आ गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 1224 बोतलें शराब बरामद की गयी हैं. पिकअप वैन चालक ने बताया कि बड़हिया के एक कारोबारी ने उसे मुजफ्फरपुर में शराब की डिलीवरी करने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version