स्प्रे कर किया बेहोश, ले गये लाखों
वारदात. खेमनीचक में चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत रिटायर्ड फौजी के घर से पंद्रह लाख के जेवर उड़ाये फुलवारीशरीफ : रिटायर्ड फौजी दीनानाथ सिंह के परिवार को चोरों ने स्प्रे कर बेहोश कर दिया और लाखों रुपयों के गहनाें व हजारों नकद के अलावा उनके छोटे बेटे का सर्टिफिकेट भी लेकर चंपत हो […]
वारदात. खेमनीचक में चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत
रिटायर्ड फौजी के घर से पंद्रह लाख के जेवर उड़ाये
फुलवारीशरीफ : रिटायर्ड फौजी दीनानाथ सिंह के परिवार को चोरों ने स्प्रे कर बेहोश कर दिया और लाखों रुपयों के गहनाें व हजारों नकद के अलावा उनके छोटे बेटे का सर्टिफिकेट भी लेकर चंपत हो गये. यह घटना सोमवार की देर रात रामकृष्णा नगर थाने के खेमनीचक के शिव नगर रोड नंबर दो की है. पुलिस चोरी के मामले को संदिग्ध मानते हुए तहकीकात कर रही है.
इस संबंध में रिटायर्ड फौजी सह आरबीआइ में सुरक्षा गार्ड दीनानाथ सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह छह बजे आरबीआइ से ड्यूटी करके घर लौटा, तो किरायेदार ने गेट का ताला खोला. जैसे ही अपने फ्लैट की सीढ़ी पर चढ़ा, तो गहने के डब्बे मिले. जब सो रहे परिवार को जगाया, तो पता चला कि रूम में रखी अलमारी से पंद्रह लाख के गहने, 65 हजार नकद और छोटे बेटे के ऑरिजनल सर्टिफिकेट गायब हैं. बहू रानी सिंह और बड़ी बेटी सुगंधा अपने अपने कमरे में सोयी हुई थीं. चोरों ने उसी कमरे रखी अलमारी से पंद्रह लाख के गहने, 65 हजार रुपये और छोटे बेटे अनुज के ऑरिजनल सर्टिफिकेट उड़ा लिये थे.
छोटी बेटी नीतू देवी दूसरे कमरे में सोयी हुई थी. चार दिन पूर्व भी चोरों घर में घुस कर दो अटैचियां चुरा ली थीं. मंगलवार को ही छोटे बेटे अनुज को सीआरपीएफ मोकामा में सारे ऑरिजनल सर्टिफिकेट के साथ जाकर ज्वाइन करना था. रिटायर्ड फौजी की बहू रानी सिंह ने बताया कि चोर कैसे घर में कैसे घुसे उसे नहीं मालूम. उसके ही कमरे में अलमारी थी. जब ससुर ड्यूटी से घर वापस आये, तो पूरे परिवार के लोगों को पता चला कि घर में चोरी हो गयी है. परिवार को अाशंका है कि चोर बाॅलकोनी में लगे ग्रिल के ताले को मास्टर चाबी से खोल कर अंदर घुसे होंगे. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस तहकीकात कर रही है.
इधर,खेमनीचक और उसके आसपास के इलाकों में लगातर हो रही चोरी से लोग डरे-सहमे हैं. लोगों की शिकायत है कि रात्रि में पुलिस की गश्ती नहीं होती है.
हार्डवेयर दुकान में चोरी : फुलवारीशरीफ. चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर कर लाखों रुपये की बैटरी चुरा ली. यह घटना गोपालपुर में सोमवार की देर रात सीपतपुर में हुई. जगदंबा हार्डवेयर के मालिक अाशुतोष रोज की तरह सोमवार की रात दुकान बंद कर के अपने घर चले गये. रात में चोर दुकान का शटर तोड़ कर कर बड़े वाहनों और बाइक की बैटरियां सहित बारह हजार रुपये लेकर फरार हो गये.
इस संबंध में स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. घटना से दुकानदारों में आक्रोश है. दुकानदारों का कहना है कि पुलिस रात में गश्ती नहीं के बराबर करती है. थानेदार कुमार अमिताभ ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है.