पार्सल से जंकशन पहुंच रही है शराब की खेप
पार्सल घर से तीन कार्टन शराब बरामद पटना : पुलिस की सक्रियता को देखते हुए शराब तस्करों ने नया तरीका इजाद कर लिया है. अब पार्सल के माध्यम से शराब की खेप मंगवायी जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार को जंकशन स्थित पार्सल घर से शराब के तीन कार्टन बरामद किये गये. […]
पार्सल घर से तीन कार्टन शराब बरामद
पटना : पुलिस की सक्रियता को देखते हुए शराब तस्करों ने नया तरीका इजाद कर लिया है. अब पार्सल के माध्यम से शराब की खेप मंगवायी जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार को जंकशन स्थित पार्सल घर से शराब के तीन कार्टन बरामद किये गये. पार्सल सतीश के नाम से है, लेकिन उसमें एड्रेस नहीं है. इससे पार्सल मंगवाने वाले सतीश की पहचान नहीं हुई है. जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर पार्सल मंगवाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.
पार्सल से शराब बरामद होने की दूसरी घटना : एक माह पहले राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस के पार्सल कोच से शराब का कार्टून बरामद किया गया था, जो पहली घटना थी.
वहीं, मंगलवार को पटना जंकशन स्थित पार्सल घर से शराब के तीन कार्टन में 27 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब की बोतल राजस्थान की बनी है. जीआरपी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि पार्सल घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. वहीं, हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से सोमवार की रात जांच अभियान में शौचालय के समीप संदिग्ध बैग बरामद किया गया, जिसमें 400 देसी शराब का पाउच रखा हुआ था.
डॉ राम नरेश यादव का निधन, पसरा सन्नाटा
पटना : पीएमसीएच के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ रामनरेश यादव का निधन मंगलवार को रात 8.30 बजे हो गया. दुर्घटना में घायल श्री यादव को 27 फरवरी को दिल्ली के स्पाइनल ट्रामा सेंटर,बसंतकुंज में भरती कराया गया था. उनके निधन की सूचना जैसे ही पीएमसीएच में पहुंचीं, डाॅक्टरों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. डाॅ यादव के यूनिट के चिकित्सक डाॅ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कल उनके शव को पटना लाया जायेगा.
बिजली का कनेक्शन नहीं, आवासीय प्रमाणपत्र पर रोक
वार्ड नंबर छह में राजीव नगर, आम्रपाली नगर कॉलोनी, शिव शक्ति नगर, महेश नगर जैसे इलाके आते हैं. दीघा के 1024 एकड़ के अधिग्रहण का मामला इस क्षेत्र में पड़ता है. अधिग्रहण के कारण सरकार ने विकास कार्याें पर रोक लगा दी है.
नये आवासीय निर्माण में बिजली का कनेक्शन नहीं मिलता. साथ ही आवासीय प्रमाणपत्र भी नहीं बनता, जिससे बच्चों के नामांकन से लेकर युवकों कोनौकरी में भी परेशानी होती है. चुनाव को लेकर वार्ड छह की पड़ताल रिपोर्ट.
राजीव नगर मुख्य सड़क व रोड नंबर 24 में हाल ही में नाला निर्माण किया गया है, ताकि जल जमाव व घर के पानी निकासी की समस्या को दूर किया जा सके, लेकिन अभी भी गली व सहायक सड़कों से निकलनेवाले नाले का कनेक्शन नहीं किया गया है. इसके अलावा गली व सहायक सड़कों से आनेवाले नालों का ढका भी नहीं गया है. इसके अलावा सड़क निर्माण नहीं होने के कारण राजीव नगर रोड 9 आम्रपाली नगर, रोड 14, 24, 18 में जल जमाव की परेशानी बरसात के मौसम में होती है.
काम हुआ है, लेकिन अभी भी क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है. लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलता. अब चुनाव आया है, तो वार्ड में लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.
बिंदी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता
सफाई प्रतिदिन सड़कों पर नहीं होती. नगर निगम ने कई जगहों पर डस्टबिन लगा दिया है, लेकिन कचरा का उठाव नहीं किया जाता है. दुकानदारों को इससे विशेष परेशानी होती है.
विपिन पराशर, दुकानदार, रोड नंबर एक
भूगर्भ नाला से लेकर आधा दर्जन सड़कों के ढलाई का काम किया गया है. इसके अलावा पूरे वार्ड क्षेत्र में सभी खंभों पर लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. अब कुछ एक इलाकों में ही जल जमाव होता है.
धनराज देवी, वार्ड पार्षद
क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है. चुनाव के समय पार्षद क्षेत्र में दिखते हैं, लेकिन फिर काम नहीं होता. इस वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू होना चाहिए.
संजय सिंह, प्रत्याशी