होटल मालिक ने नौकर को बंद कमरे में पीटा
पटना : दीघा थाने के कुर्जी इलाके में एक होटल मालिक ने अपने पुराने नौकर को दुकान पर बुलाया और बंद कमरे में लाठी-डंडे से से पिटाई कर दी. इस संबंध में नौकर ने दीघा थाने में शिकायत की और नाबालिग होटल मालिक राजू (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग होने के कारण उसे […]
पटना : दीघा थाने के कुर्जी इलाके में एक होटल मालिक ने अपने पुराने नौकर को दुकान पर बुलाया और बंद कमरे में लाठी-डंडे से से पिटाई कर दी. इस संबंध में नौकर ने दीघा थाने में शिकायत की और नाबालिग होटल मालिक राजू (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग होने के कारण उसे रिमांड होम भेजा जायेगा. दोनों ही एक्स टीटीआइ दीघा मुहल्ले में ही रहते हैं. नौकर पहले उस होटल में काम करता था, लेकिन किसी कारणवश उसने वहां काम छोड़ दिया. इससे मालिक नाराज था. मंगलवार को नौकर प्रेशर कुकर बनवाने के लिए कुर्जी के पास आया, जहां मालिक ने उसे देखा और बहाने से दुकान लेकर आया, जहां उसने उसे कमरे में बंद किया और पिटाई कर दी.