तेज प्रताप का परिषद में जवाब, जब चाचा ने आठ साल में नहीं किया, हमें तो करना ही न होगा

पटना : बिहार विधान परिषद में मंगलवार को सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने विपक्षी नेताओं पर खूब तंज कसा. तेज प्रताप यादव ने परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी को लेकर खूब बोला और परिषद में उपस्थित तेज प्रताप की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवीमुस्कुराती रहीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 8:54 AM

पटना : बिहार विधान परिषद में मंगलवार को सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने विपक्षी नेताओं पर खूब तंज कसा. तेज प्रताप यादव ने परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी को लेकर खूब बोला और परिषद में उपस्थित तेज प्रताप की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवीमुस्कुराती रहीं. जानकारी के मुताबिक हालांकि इसका असर सदन में चल रहे प्रश्न और उत्तर पर नहीं पड़ा. तेज प्रताप यादव के जवाब देने की शैली से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी काफी खुश दिखीं.

स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न

परिषद में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सबसे ज्यादा प्रश्न थे. जब यह सवाल उठा कि राज्य में बंद पड़े आयुर्वेद कॉलेजों को खोलने को लेकर क्या हुआ तो तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया कि चाचा (सुशील मोदी) जब आठ साल कुछ नहीं कर सके, तो हमे तो करना ही ना पड़ेगा. उसके बाद मोदी ने पलटकर कहा कि भतीजा के जवाब से पता नहीं चल रहा है कि उन्हें मार दिया जाए या छोड़ दिया जाये.

भवन निर्माण

वहीं दूसरी ओर परिषद में बीजेपी नेता रजनीश कुमार का प्रश्न भी स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण पर था. उसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि अरे भाई बनावा देंगे, फिर दोनों भाई साथ चलकर फीता काट देंगे. उसके बाद तेज प्रताप ने यह भी कहा कि अगर आपको स्वास्थ्य विभाग का काम देखना है तो मेरे साथ चलिए हम दिखा देते हैं. इसी तरह कृष्ण कुमार के पटना सिटी के अस्पताल से जुड़े सवाल पर पूरा जवाब देने के बाद उन्होंने कहा कि बाबा सब बनवा देंगे. तेज प्रताप के जवाब से सत्तापक्ष काफी खुश दिखा.

Next Article

Exit mobile version