20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बिहार दिवस’ में नहीं दिखा लालू कुनबा, सियासी चर्चाओं का बाजार गरम

पटना : तीन दिवसीय बिहार महोत्सव का आज से आगाज हुआ.इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजितकियागया है. जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया. वहीं समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का पूरा कुनबा उद्घाटन समारोह में नहीं दिखा. मंच पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए भी स्थान […]

पटना : तीन दिवसीय बिहार महोत्सव का आज से आगाज हुआ.इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजितकियागया है. जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया. वहीं समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का पूरा कुनबा उद्घाटन समारोह में नहीं दिखा. मंच पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए भी स्थान रखा गया था, लेकिन वे नहीं आये. इनके अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी नहीं दिखे. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं भी होने लगी.

बतादें कि इस महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत अधिक सक्रियरहे थे. हालांकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवनेकहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वे समारोह में शामिल नहीं हो सके. वहींकांग्रेसके प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मैंने खुद निमंत्रण दिया था, नहीं आने के कारणों का पता नहीं. इसके बाद राजद कोटे के मंत्री शिवचंद्र रामनेकहा, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव निजी कारणों से समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएं.इनसबके बीच उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने इस मामले पर कहा किउपमुख्यमंत्री क्यों नहीं आये उन्हें पता नहीं.

इससे पहले लालू प्रसाद ने आज दिन में ही ट्वीट कर सभी बिहारवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी थी. लालू के पुत्र तेजस्वी यादव नेभी शुभकामनाओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तंज भी कसाऔरलिखा कि मोदी जी, आप अपने वायदे के अनुसार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देते, तो बात बनती. इसी भरोसे में बिहारवासियों ने आपको 31 सांसद जिताये थे. लेकिन अब 3 साल हो गए तब भी आपने कुछ नहीं किया.

लालू के बड़ेपुत्र वस्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बगैर कोई राजनीतिक बात किये आज सबसे पहले ट्वीट किया था. शुभकामनाओं के साथ उन्होंने विकास की ओर बढ़ते बिहार की बात की थी. साथ में यह भी भरोसा दिलाया था कि आगे भी बिहार तेजी से विकास करता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें