फतुहा और मसौढ़ी में माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च
मसौढ़ी : बागमती परियोजना के तहत बांध निर्माण कार्य को रद्द करने व इसके खिलाफ आंदोलनकारियों पर किये गये मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को मसौढ़ी व धनरूआ प्रखंड के भाकपा (माले) व किसान सभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व माले नेता गोपाल रविदास,नवल भारती, कमलेश […]
मसौढ़ी : बागमती परियोजना के तहत बांध निर्माण कार्य को रद्द करने व इसके खिलाफ आंदोलनकारियों पर किये गये मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को मसौढ़ी व धनरूआ प्रखंड के भाकपा (माले) व किसान सभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च निकाला गया.
इसका नेतृत्व माले नेता गोपाल रविदास,नवल भारती, कमलेश कुमार व किसान महासभा के श्रीभगवान सिंह यादव ने किया. मार्च स्थानीय भगत सिंह प्रतिमा स्थल से शुरू होकर नगर की मुख्य सड़कों से होकर तारेगना स्टेशन परिसर पहुंचा. इसे लेकर पुनपुन में भी पार्टी के वरिष्ठ नेता सह मुखिया जयप्रकाश पासवान के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. मौके पर अकलु पासवान , मदन पासवान आदि मौजूद थे .
फतुहा में माले का प्रदर्शन
फतुहा. माले ने जनाक्रोश मार्च निकाल मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इसका नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने किया. इस मौके पर किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि गरीब विरोधी सरकार में जनता का कोई काम नहीं हो रही. सरकार वर्षों से बंद पड़ी बागमती बांध परियोजना करने से लाखों की आबादी प्रभावित होगी. इस मौके पर रवींद्र यादव, राम प्रवेश दास, पंकज यादव, सुशीला देवी आदि मौजूद थे.