ट्रेन रोक रहे वार्ड सदस्यों पर लाठीचार्ज
पटना : सभी जिलों से आये वार्ड सदस्यों ने योजनाओं की राशि सीधे उनके खातों में भेजने की मांग को लेकर बुधवार को सचिवालय हाल्ट पर ट्रेनों को रोक दिया. पटरी पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया. जवाब में पुलिस ने उन पर जम कर लाठियां बरसायीं. पथराव व लाठीचार्ज […]
पटना : सभी जिलों से आये वार्ड सदस्यों ने योजनाओं की राशि सीधे उनके खातों में भेजने की मांग को लेकर बुधवार को सचिवालय हाल्ट पर ट्रेनों को रोक दिया. पटरी पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया. जवाब में पुलिस ने उन पर जम कर लाठियां बरसायीं.
पथराव व लाठीचार्ज में आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गये. वार्ड सदस्यों की मांग है कि उन्हें सात निश्चय की पक्की नली-गली व हर घर नल का जल योजनाओं की राशि के स्वतंत्र फंड के रूप में इस्तेमाल की इजाजत मिले. वर्तमान में यह राशि मुखिया द्वारा खर्च की जाती है. 100 को िगरफ्तार िकया गया है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है.