बिहार : पटना में नियोजित शिक्षकों व पुलिस के बीच भिड़ंत, पथराव

पटना : बिहार के पटना में आज समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग पर सड़क पर उतरे सैकड़ों शिक्षकों ने प्रदर्शन व हंगामा किया. इस दौरान शिक्षक पुलिस से भिड़ गये और धक्का-मुक्की हुई. गर्दनीबाग में धरना दने के बाद विधानसभा की ओर जाने के क्रम में नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 2:15 PM

पटना : बिहार के पटना में आज समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग पर सड़क पर उतरे सैकड़ों शिक्षकों ने प्रदर्शन व हंगामा किया. इस दौरान शिक्षक पुलिस से भिड़ गये और धक्का-मुक्की हुई. गर्दनीबाग में धरना दने के बाद विधानसभा की ओर जाने के क्रम में नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षकों व पुलिस के साथ भिड़ंत हुई. इसी दौरान पुलिस पर किसी असामाजिक तत्व ने पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आंशिक बल का प्रयोग किया और विधानसभा जाने के पूर्व ही राेक लिया.

इस दौरान वाटर केनन से पानी की बौछार भी की गयी. पानी की बौछार के बाद शिक्षकों का काफिला रूक गया. इसके बाद पुलिस ने सभी को समझाया और वापस धरनास्थल पर लौटने को मजबूर कर दिया. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष जीडी तिवारी ने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. आंदोलनकारियों को नियंत्रित कर लिया गया, वे लोग विधानसभा की ओर बढ़ने के प्रयास में थे. बताया जाता है कि शिक्षक गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर धरना दे रहे थे. इसी बीच उनका काफिला विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास करने लगा. हालांकि पुलिस सतर्क थी और विधानसभा की ओर जाने से रोक दिया.

27 मार्च को होगा प्रदर्शन, अनिश्चित कालीन अनशन
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने गुरुवार को सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला. अब 27 मार्च को संघ की ओर से प्रदर्शन पटना में किया जायेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्केडेय पाठक ने गुरुवार को हुए शिक्षकों के उपर लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा है कि पुलिस की कार्रवाई गलत है. वहीं नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा के संयोजक शिवेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षकों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई है. इसकी हम निंदा करते है. शिक्षक अपनी मांग को सरकार के सामने रख रहे थे, ऐसे में शिक्षकों पर लाठी चार्ज करना कायरता है.

Next Article

Exit mobile version