शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को राज्यपाल और सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

पटना : शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन पटना के गांधी मैदान के निकट शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रतिमा स्थल प्रांगण में आयोजित किया गया. राज्यपाल रामनाथ कोविंद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद-ए-आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 4:07 PM

पटना : शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन पटना के गांधी मैदान के निकट शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रतिमा स्थल प्रांगण में आयोजित किया गया. राज्यपाल रामनाथ कोविंद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद-ए-आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शत-शत नमन किया.

इस अवसर पर जदयू विधायक एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, कुलवंत सिंह सलूजा सहित अनेकों सामाजिक, राजनीतिक कार्यकता तथा गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद-ए-आजम की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा शोक सलामी अर्पित कि गयी. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद-ए-आजम स्व भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Next Article

Exit mobile version