1:50 और 3:05 बजे 15 मिनट के लिए बेली रोड पर नो इंट्री

पटना : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पटना आगमन को लेकर शुक्रवार को बेली रोड दो बार बंद किया जायेगा. दोनों बार 15 मिनट तक एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक के रास्ते सील कर दिये जायेंगे. पहली बार उनके एयरपोर्ट से होटल मौर्या प्रस्थान के दौरान ऐसा किया जायेगा. ऐसे में दोपहर 1:50 बजे बेली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 7:02 AM
पटना : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पटना आगमन को लेकर शुक्रवार को बेली रोड दो बार बंद किया जायेगा. दोनों बार 15 मिनट तक एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक के रास्ते सील कर दिये जायेंगे. पहली बार उनके एयरपोर्ट से होटल मौर्या प्रस्थान के दौरान ऐसा किया जायेगा. ऐसे में दोपहर 1:50 बजे बेली रोड बंद होगा. राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल पहुंचने के साथ ही इसे खोल दिया जायेगा. दूसरी बार गांधी मैदान से एयरपोर्ट रूट को अपराह्न 3:05 में बंद कियाजायेगा. कारकेड एयरपोर्ट पहुंचने के बाद परिचालन की इजाजत होगी. इसी के तहत गुरुवार को मॉक ड्रिल भी किया गया.
एक घंटा 40 मिनट रहेंगे पटना में
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पटना में एक घंटे 40 मिनट गुजारेंगे. पटना एयरपोर्ट पर उनका आगमन एयरफोर्स के विशेष विमान से होगा. यहां 10 मिनट का स्वागत कार्यक्रम होगा. इसके बाद वह होटल मौर्या के लिए प्रस्थान करेंगे. कार्यक्रम के दौरान उनका अभिभाषण 15 मिनट का होगा. इसके बाद वह पुन: पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां वे एयर फोर्स के विशेष विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
डीएम ने किया एयरपोर्ट निरीक्षण
गुरुवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने एयरपोर्ट परिसर व रनवे का मुआयना किया. साथ ही प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व बलों को सुरक्षा के मद्देनजर दिशा-निर्देश दिये. इससे पहले एयरपोर्ट प्रशासन के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की. राष्ट्रपति के आने-जाने के लिए विशेष मार्ग भी तय किया गया.

Next Article

Exit mobile version