Loading election data...

प्रभात खबर का ऑटो शो सह ड्रीम होम आज से

पटना : प्रभात खबर और निशान डैटसन ऊर्जा ऑटोमोबाइल्स की ओर से शुक्रवार को पाटलिपुत्रा मैदान में ‘ऑटो शो सह ड्रीम होम’ का आयोजन किया जा रहा है, जो 27 मार्च तक चलेगा. शाम चार बजे इसका उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे. ऑटो शो के दौरान कई कंपनियां अपनी नये वाहनों को लॉन्च भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 7:24 AM
पटना : प्रभात खबर और निशान डैटसन ऊर्जा ऑटोमोबाइल्स की ओर से शुक्रवार को पाटलिपुत्रा मैदान में ‘ऑटो शो सह ड्रीम होम’ का आयोजन किया जा रहा है, जो 27 मार्च तक चलेगा. शाम चार बजे इसका उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे. ऑटो शो के दौरान कई कंपनियां अपनी नये वाहनों को लॉन्च भी करेंगी. इसमें फोर व्हीलर व टू व्हीलर की कंपनियां शामिल होंगी. शो के दौरान लोग मनपसंद गाड़ी का टेस्ट ड्राइव कर उसे खरीद सकते हैं.


होंगे कई तरह के कंपीटीशन भी
स्पॉट लाइन इवेंट्स द्वारा यहां ‘पटना टैलेंट क्रेजी’ प्रोग्राम भी होगा. इसके तहत डांसिंग, सिंगिंग व मॉडलिंग कंपीटीशन आयोजित किये जायेंगे. इसके विजेता को नकद पुरस्कार के साथ ही उनके वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड भी किये जायेंगे. कंपीटीशन 24, 25, 26 एवं 27 मार्च को होंगे. सभी कंपीटीशन दो एज ग्रुप में होंगे. 9 से 15 साल के बच्चों और 15 से 30 साल के युवाओं के लिए. इसके साथ ही रविवार को यहां अलबेला इवेंट द्वारा फैशन शो होगा. विभिन्न कंपीटीशन में भाग लेने के लिए आप इन नंबर पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं- 8002356234, 9835222298, 9835447208.
आशियाना भी खरीद सकते हैं
इसके साथ ही इस शो में रियल एस्टेट की भी कई बड़ी कंपनियों के स्टॉल लगेंगे, जहां लोग अपने आशियाने का सपना साकार कर सकते हैं. यहां फ्लैट, प्लॉट और फार्म हाउस की नामी कंपनियां भी मौजूद रहेंगी. साथ ही फाइनेंस के लिए कई बैंक के स्टॉल भी रहेंगे. पूरे कार्यक्रम के एसोसिएट स्पांसर ईस्टर्न स्टेट, सेविनो हैं. वहीं, महिंद्रा व स्मार्ट सिटी पावर्ड कर रहा है और बैंकिंग व इंश्योरेंस पार्टनर पंजाब नेशनल बैंक, बिहार स्टेट को-अॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनाइटेंड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक हैं.
कार्यक्रम के को-स्पॉन्सर फोर्स मोटर्स, आस्तिक ग्रुप, रॉयल इनफील्ड, मां अंबे मोटर्स, ऑडी रांची, वैशाली होंडा, रेनॉल्ट, प्रेमा फोर्ड, नीला मित्सोबिशी, किरण महिंद्रा, भूमि कार्स, कृष हुंडई, मारुति अंलकार, नेक्सा अंलकार, रुक्मिणी फिएट, ख्याति टीवीएस, कैपिटल सुजुकी, पाटलिपुत्रा हीरो, आनंद ऑटो, अभि होम्स, आशीर्वाद इंजीकॉम और एसएनएलबी हैं.

Next Article

Exit mobile version