योजना की जानकारी नहीं देनेवाले प्राचार्यों का रुकेगा वेतन

पटना : जिन स्कूल प्राचार्यों ने साइकिल-पोशाक योजना से संंबंधित जानकारी नहीं दी है, अब उन प्राचार्यों का वेतन रोका जायेगा. इसको लेकर शनिवार को प्राचार्यों को चिट्ठी भेजी जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें, तो ये वे स्कूल हैं, जिन्हें बार-बार कहे जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 5:57 AM
पटना : जिन स्कूल प्राचार्यों ने साइकिल-पोशाक योजना से संंबंधित जानकारी नहीं दी है, अब उन प्राचार्यों का वेतन रोका जायेगा. इसको लेकर शनिवार को प्राचार्यों को चिट्ठी भेजी जायेगी.
जिला शिक्षा कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें, तो ये वे स्कूल हैं, जिन्हें बार-बार कहे जाने के बाद भी योजना संबंधित जानकारी नहीं दी है. इसको लेकर 23 और 24 मार्च को बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में हर स्कूल के प्राचार्य का शामिल होना अनिवार्य था, लेकिन बैठक में कई प्राचार्य अनुपस्थित थे.
जो प्राचार्य अनुपस्थित रहे हैं, उन प्राचार्यों का वेतन भी रोका जायेगा. इस संबंध में डीपीओ विभा कुमारी ने बताया कि कई प्राचार्य अनुपस्थित रहे. सूची तैयार की जा रही है. इन प्राचार्यों पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति योजना को लेकर बैठक बुलायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version