फतुहा नगर पर्षद में वार्ड गठन पर आपत्ति 29 तक

पटना : फतुहा नगर पर्षद के तहत वार्ड गठन पर दावा-आपत्ति 29 तक स्वीकार किये जायेंगे. किसी भी तरह का दावा-आपत्ति अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में दर्ज कराया जा सकता है. नवगठित वार्डों के प्रारूप का प्रकाशन 16 मार्च को किया जा चुका है.पटना सिटी एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 6:02 AM
पटना : फतुहा नगर पर्षद के तहत वार्ड गठन पर दावा-आपत्ति 29 तक स्वीकार किये जायेंगे. किसी भी तरह का दावा-आपत्ति अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में दर्ज कराया जा सकता है. नवगठित वार्डों के प्रारूप का प्रकाशन 16 मार्च को किया जा चुका है.पटना सिटी एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन 19 मार्च से एक अप्रैल तक किया जायेगा.इसके बाद ही वार्डों की तैयार सूची प्रमंडलीय आयुक्त के पास अनुमोदन के लिए भेजी जायेगी. प्रमंडलीय कार्यालय द्वारा सात अप्रैल को सूची के अनुमोदन के बाद अंतिम रूप से गठित वार्डों का जिला गजट में 10 अप्रैल को प्रकाशित किया जायेगा.
बख्तियारपुर में प्रक्रिया पूरी
बख्तियारपुर को नगर पंचायत से नगर पर्षद में अपग्रेड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नगर पर्षद में वार्ड गठन का काम पूरा कर लिया गया है. वार्डों का परिसीमन कर सभी दावा- आपत्तियों का निष्पादन कर लिया गया है.
सूची अंतिम रूप से तैयार कर प्रमंडलीय आयुक्त के अनुमोदन के बाद जिला गजट का प्रकाशन पूरा कर लिया गया है. अंतिम सूची के मुताबिक बख्तियारपुर नगर पर्षद में कुल 27 वार्ड होंगे.
नगर निकाय चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन शनिवार को किया जायेगा. मतदाता सूची को अंतिम रूप देने का काम पूरा हो चुका है. छपाई का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 मार्च को किया जाना था, लेकिन दावा-आपत्ति की संख्या अधिक होने की वजह से तिथि में विस्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version