पीएमसीएच : 112 दवाएं मिलनी शुरू
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवाओं की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है, क्योंकि अस्पताल में जरूरत की दवाएं लायी गयी हैं. शुक्रवार से मरीजों को दवाएं मिलनी शुरू भी हो गयी है. पीएमसीएच में एक महीने बाद महत्वपूर्ण दवाएं मिलनी शुरू हुई हैं. वहीं जानकारी देते […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवाओं की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है, क्योंकि अस्पताल में जरूरत की दवाएं लायी गयी हैं. शुक्रवार से मरीजों को दवाएं मिलनी शुरू भी हो गयी है. पीएमसीएच में एक महीने बाद महत्वपूर्ण दवाएं मिलनी शुरू हुई हैं. वहीं जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि ओपीडी में 33 और इनडोर के मरीजों के लिए 112 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हो गयी हैं.
हीमोफिलिया की भी दो सौ वायल दवा खरीदी गयी है. सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अधीक्षक को एक बार में एक लाख रुपये तक की दवा खरीदने को कहा गया है. ज्यादातर अस्पताल प्रबंधन इसका अनुपालन कर रहे हैं, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण दवाओं की खपत अधिक है. हालांकि वर्तमान समय में भी जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की काफी कमी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस कमी को भी बहुत जल्द दूर कर लिया जायेगा.