गंगा पथ से जुड़ेगा रिवर फ्रंट करबिगहिया होगा विकसित
सीएम के निर्देश के बाद जुटे दो प्लान पटना : स्मार्ट सिटी में अब गंंगा पथ वे को कनेक्ट किया जायेगा. इसके लिए रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास आशोक राजपथ से गंगा पथ से कनेक्ट होनेवाली सड़क को रिवर फ्रंट से जोड़ने का प्लान बना है. हालांकि रिवर फ्रंट नो व्हीकल […]
सीएम के निर्देश के बाद जुटे दो प्लान
पटना : स्मार्ट सिटी में अब गंंगा पथ वे को कनेक्ट किया जायेगा. इसके लिए रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास आशोक राजपथ से गंगा पथ से कनेक्ट होनेवाली सड़क को रिवर फ्रंट से जोड़ने का प्लान बना है. हालांकि रिवर फ्रंट नो व्हीकल जोन है.
इसलिए रिवर फ्रंट से जानेवाली सड़क सीढ़ी से जुड़ेगी. इसके अलावा एसपीवी (स्पेशल परपस व्हीकल) के तहत पटना जंकशन गोलंबर के साथ करबिगहिया का भी विकास किया जायेगा. इसकी जानकारी स्मार्ट सिटी के नोडल पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दी. उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद स्मार्ट सिटी योजनाओं में ये दो प्रपोजल जोड़े गये हैं.