बढ़ोतरी का उद्योग-धंधों पर पड़ेगा असर : चैंबर

पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की है. चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि बिहार में उद्योग धंधों की वर्तमान स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इसलिए बिजली दरों में की गयी वृद्धि का कुप्रभाव यहां के उद्योग धंधों पर पड़ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 6:05 AM
पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की है. चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि बिहार में उद्योग धंधों की वर्तमान स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इसलिए बिजली दरों में की गयी वृद्धि का कुप्रभाव यहां के उद्योग धंधों पर पड़ना निश्चित है. इससे राज्य की विकास की विकास दर भी प्रभावित होगी.
वहीं, दूसरी ओर बीआइए के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि औद्योगिकीकरण में बाधा बाधा उत्पन्न करेगा. कोयला व तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में कमी को देखते हुए रेट गिरना चाहिए था, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version