Advertisement
कैसा होगा हिंदू राष्ट्र, बताएं हिंदुत्ववादी : शिवानंद
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि हिंदुत्ववादियों को यह बताना चाहिए कि हिंदू राष्ट्र कैसा होगा और इसका संचालन कैसे होगा. मौजूदा भारतीय संविधान, तो इसका आधार नहीं हो सकता है. अगर नया संविधान बनेगा, तो उसका स्रोत क्या होगा, यह बताना चाहिए. शिवानंद ने कहा कि हिंदू समाज की बनावट जाति […]
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि हिंदुत्ववादियों को यह बताना चाहिए कि हिंदू राष्ट्र कैसा होगा और इसका संचालन कैसे होगा. मौजूदा भारतीय संविधान, तो इसका आधार नहीं हो सकता है. अगर नया संविधान बनेगा, तो उसका स्रोत क्या होगा, यह बताना चाहिए. शिवानंद ने कहा कि हिंदू समाज की बनावट जाति आधारित है. जाति व्यवस्था का आधार ही गैरबराबरी है. तो क्या हिंदू राष्ट्र का संविधान हिंदू समाज की गैरबराबरी का समर्थन करेगा ?
अगर नहीं तो हिंदू समाज की गैरबराबरी को मिटाने के लिये नये संविधान में क्या व्यवस्था होगी? हिंदू राष्ट्र में महिलाओं की हैसियत क्या होगी? उनको अपने व्यक्तत्वि के विकास के लिए पुरुषों के बराबर अधिकार मिलेगा या नहीं.हिंदू राष्ट्र में गैर हिंदुओं के साथ कैसा सलूक होगा? सरकार का गठन कैसे होगा? वोट से या किसी अन्य तरीक़े से? वोट तो बराबरी के सिद्धांत पर आधारित है! सिद्धांत रूप में वोट गैर हिंदुओं को भी बराबरी का अधिकार देता है. जबकि हिंदू राष्ट्रवादी ऐसा नहीं मानते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement