profilePicture

पांच बड़े अस्पतालों के अपग्रेडेशन का कार्य अधर में : नंदकिशोर

पटना : विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राज्य सरकार की अदूरदर्शिता के कारण केंद्र सरकार द्वारा चयनित सूबे के पांच मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अपग्रेडेशन का कार्य अधर में है. अस्पतालों के अपग्रेडेशन के लिए केंद्र सरकार ने 900 करोड़ रूपये का प्रावधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 6:16 AM
an image
पटना : विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राज्य सरकार की अदूरदर्शिता के कारण केंद्र सरकार द्वारा चयनित सूबे के पांच मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अपग्रेडेशन का कार्य अधर में है. अस्पतालों के अपग्रेडेशन के लिए केंद्र सरकार ने 900 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है.
योजना के तीसरे चरण में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज (मुजफ्फरपुर) व दरभंगा मेडिकल कॉलेज (दरभंगा) और चौथे चरण में पटना मेडिकल कॉलेज , जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (भागलपुर) तथा अनुग्रहण नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (गया) का चयन किया गया है. मुजफ्फरपुर तथा दरभंगा के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के लिए जहां 150 -150 करोड़ रुपये का प्रावधान है वहीं पटना, भागलपुर और गया स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अपग्रेडेशन में 200-200 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Next Article

Exit mobile version