काउंसेलिंग के लिए बुलाया 7239 को, आये महज 2984 अभ्यर्थी
पटना : पटना नगर निगम के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन को लेकर शनिवार को काउंसेलिंग की गयी. इसके लिए 7,239 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसमें केवल 2,984 अभ्यर्थी ही शामिल हुए. उच्च माध्यमिक में 1,181 की जगह 387 और माध्यमिक में 6,058 में केवल 2,697 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए. […]
पटना : पटना नगर निगम के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन को लेकर शनिवार को काउंसेलिंग की गयी. इसके लिए 7,239 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसमें केवल 2,984 अभ्यर्थी ही शामिल हुए. उच्च माध्यमिक में 1,181 की जगह 387 और माध्यमिक में 6,058 में केवल 2,697 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए. काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का मिलान किया गया. जिन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र सही निकले, उन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी रख ली गयी.
अब इन अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार 28 मार्च को चयन सूची को वेबसाइट www.patna.bih.nic.in पर डाला जायेगा. मेयर अफजल इमाम और पार्षद आभा लता ने केवी सहाय उच्च विद्यालय और शास्त्री नगर बालक उच्च विद्यालय दोनों ही केंद्रों का निरीक्षण किया. शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग का पूरा जायजा लिया.
513 रिक्तियों पर होगी नियुक्ति : नगर निगम के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के 513 रिक्तियों पर नियुक्ति ली जायेगी. इसमें माध्यमिक के 374 और उच्च माध्यमिक के लिए 139 रिक्तियां है. माध्यमिक विद्यालयों में सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान में 80 सीटों पर नियुक्ति होगी. वहीं, उच्च माध्यमिक में फिजिक्स विषय में 21 सीटों पर नियुक्ति ली जानी है.
सुबह से लगी रही अभ्यर्थियों की भीड़ : शिक्षक नियोजन को लेकर अपने सर्टिफिकेट का मिलान करवाने के लिए सुबह से ही दोनों सेंटर पर अभ्यर्थियों की भीड़ जमा रही. अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से 10 बजे बुलाया गया था. लेकिन, अभ्यर्थी सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. प्रमाणपत्रों के मिलान के लिए सुबह 10 से पांच बजे तक का समय रखा गया था. अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग देर शाम तक चलती रही. काउंसेलिंग के लिए एक ही दिन रखा गया था. कुछ विषयों में तो स्थिति ठीक थी. लेकिन, जिन विषयों में अभ्यर्थी की संख्या अधिक थी, उन विषयों में काउंसेलिंग में समय लगा. हर विषय के लिए अलग-अलग कमरे एलॉट किये गये थे. कमरे में मेरिट लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों को बैठाया गया था. मेरिट लिस्ट के अनुसार ही काउंसेलिंग की गयी थी.
काउंसेलिंग का हाल
बुलाये गये आवेदक 7,239
कुल उपस्थिति 2,984
माध्यमिक में उपस्थिति 2,597
उच्च माध्यमिक में उपस्थिति 3,87
माध्यमिक में रिक्तियां
हिंदी-46, अंगरेजी-47, उर्दू-22, संस्कृत-45, गणित-61, विज्ञान-56, सामाजिक विज्ञान-80, शारीरिक शिक्षा-17
माध्यमिक में उपस्थिति
अंगरेजी-34, उर्दू-8, हिंदी-23, संस्कृत-60, गणित-234, विज्ञान-217, सामाजिक विज्ञान-1901, शारीरिक शिक्षा-126
उच्च माध्यमिक में रिक्तियां
हिंदी-5, अंगरेजी-12, संस्कृत-3, उर्दू-5, जंतु विज्ञान-3, वनस्पति शास्त्र-3, गणित-15, रसायन-10, भौतिकी-21, इतिहास-7, राजनीति शास्त्र-11, अर्थशास्त्र-7, मनोविज्ञान-8, दर्शनशास्त्र-4, भूगोल-8, समाजशास्त्र-3, गृहविज्ञान-3, लेखाशास्त्र-6, उद्यमिता-5
उच्च माध्यमिक में आये
इतिहास-205, भौतिकी-1, रसायन-5, गणित-2, लेखाशास्त्र-26, उद्यमिता-00, दर्शनशास्त्र-5, अंगरेजी-1, हिंदी-14, वनस्पति शास्त्र-2, जंतु शास्त्र-13, अर्थशास्त्र-36, भूगोल-8, संस्कृत-14, उर्दू-7, गृहविज्ञान-7, मनोविज्ञान-2, समाजशास्त्र-7, राजनीति शास्त्र-32