बिहार में कोरोना वायरस के 96 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 1872
पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों के कुल संख्या बढ़ कर 1872 हो गयी है. बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से गुरुवार को जारी पहली अपडेट में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 96 मामले सामने आये.
पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों के कुल संख्या बढ़ कर 1872 हो गयी है. बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से गुरुवार को जारी पहली अपडेट में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 96 मामले सामने आये. कुल 96 कोरोना संक्रमितों में चार महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं.
#BiharFightsCorona
1st update of the day.
➡️96 more #Covid_19 positive cases in Bihar taking the total to 1872. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection.#BiharHealthDept pic.twitter.com/UmUFdmj1A3— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 21, 2020
बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर बताया कि खगड़िया के एक, मुंगेर के तीन, गोपालगंज के 17, पूर्णिया के पांच, कटिहार के 19, लखीसराय के नौ, शेखपुरा के आठ, समस्तीपुर के 16 और रोहतास के 18 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं. कुल 96 कोरोना संक्रमितों में चार महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं.
Also Read: ‘हंटर बाजवा’ ने किया पटना लॉ कॉलेज का वेबसाइट हैक, लिखा- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’
कोरोना संक्रमितों में 19 वर्ष से क्रम उम्र के लोगों की संख्या 12 है. वहीं, 20 से 29 वर्ष के बीच 42 और 30 से 39 वर्ष के बीच के उम्र के लोगों की संख्या 25 है. कोरोना संक्रमितों में 40 से 49 वर्ष के बीच के उम्र के लोगों की संख्या 12 और 50 से 60 वर्ष के बीच के कोरोना संक्रमितों की संख्या चार है. जबकि, 60 वर्ष से ऊपर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.