Patna News : सीबीएसइ से 10वीं पास 96 हजार स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में लिया एडमिशन

इस वर्ष बिहार बोर्ड से संबद्ध विभिन्न संस्थानों में 11वीं में 13.08 लाख स्टूडेंट्स ने नामांकन लिया है, जिनमें सीबीएसइ के 96 हजार स्टूडेंट्स शामिल हैं. अन्य बोर्डों से 10वीं पास 13 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने भी यहां 11वीं में एडमिशन लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:51 PM

संवाददाता, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अब देश के विभिन्न बोर्डों के स्टूडेंट्स भी पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि सीबीएसइ के साथ अन्य बोर्ड के काफी स्टूडेंट्स 11वीं में बिहार बोर्ड से संबद्ध विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एडमिशन ले रहे हैं. इस वर्ष राज्य के बिहार बोर्ड से संबद्ध विभिन्न संस्थानों में 11वीं कक्षा में 13.08 लाख स्टूडेंट्स ने नामांकन लिया है, जिनमें सीबीएसइ के 96 हजार स्टूडेंट्स शामिल हैं. अन्य बोर्डों से 10वीं पास 13 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने भी यहां 11वीं में एडमिशन लिया है. वहीं, वर्ष 2023 में 11वीं कक्षा में 13 लाख पांच हजार 611 स्टूडेंट्स ने नामांकन लिया था, जिनमें सीबीएसइ के 94,659 स्टूडेंट्स शामिल थे. वहीं, वर्ष 2023 में अन्य बोर्डों से 10वीं पास 13,543 स्टूडेंट्स ने भी 11वीं में एडमिशन लिया था.

इस साल सीबीएसइ 10वीं में बिहार से 1,54,046 स्टूडेंट्स हुए हैं सफल

इस साल सीबीएसइ बोर्ड से 10वीं में बिहार के एक लाख 65 हजार 829 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें एक लाख 54 हजार 046 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इनमें से 96 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने 11वीं में बिहार बोर्ड से संबद्ध संस्थानों में एडमिशन ले लिया है. सिर्फ 58 हजार स्टूडेंट्स सीबीएसइ या अन्य बोर्ड में एडमिशन लिया होगा. अध्यक्ष आनंद किशोर ने अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था में तकनीक और कंप्यूटराइजेशन के माध्यम से किये गये बदलावों के फलस्वरूप बिहार बोर्ड अब देश के विभिन्न बोर्डों के स्टूडेंट्स के लिए वर्ष 2018 से लगातार विश्वसनीय बना हुआ है. वर्ष 2018 से अब तक सीबीएसइ सहित दूसरे परीक्षा बोर्डों के लगभग सात लाख स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में 11वीं में एडमिशन लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version