राजद कार्यकर्ताओं पर ईंट पत्थर से हमला, फायरिंग
तीन कार्यकर्ता जख्मी, प्राथमिकी दर्ज दानापुर : राजद की बैठक में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को दिनदहाड़े डीएसपी कार्यालय से महज पांच सौ गज की दूरी पर हाथीखाना मोड़ के पास घात लगाये अपराधियों ने ईंट-पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया. भागते हुए अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग भी की. […]
तीन कार्यकर्ता जख्मी, प्राथमिकी दर्ज
दानापुर : राजद की बैठक में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को दिनदहाड़े डीएसपी कार्यालय से महज पांच सौ गज की दूरी पर हाथीखाना मोड़ के पास घात लगाये अपराधियों ने ईंट-पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया. भागते हुए अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग भी की.
इससे हाथीखाना मोड़ पर अफरा-तफरी मच गयी. पथराव होते देख दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. पथराव में राजद कार्यकर्ता आयुष कुमार , अंकित कुमार व राकेश कुमार जख्मी हो गये. जख्मी आयुष व अंकित को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जख्मी अंकित की हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी राकेश का इलाज का पटना के निजी अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के आधा घंटे के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की.
जख्मी आयुष के बयान पर स्थानीय थाने में गोलू सिंह व हिमांशु सिंह (बोरिंग रोड) , विवेक (शेखपुरा), मंजय उर्फ पांडेय (गांधी मूर्ति), रंजन (पुनाईचक), अमन ठाकुर (सुल्तानपुर), शुभम व रवि समेत पचास अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. साथ ही एक बाइक ,सोने की चेन व पर्स छीने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर निवासी संजीव कुमार के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार ,राजवंशी नगर निवासी प्रमोद कुमार के 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार व आशियाना नगर निवासी राकेश कुमार बाइक से दोस्तों के साथ रविवार को मनेर के लोदीपुर में आयोजित राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने जा रहे थे कि घात लगाये गोलू सिंह, मंजय, विवेक, शुभम, हिमांशु व रवि समेत अन्य ने उनलोगों पर ईंट-पत्थर से हमला कर कर दिया और मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.