Advertisement
भेदभाव के बिना करेंगे विकास : पासवान
महनार हमारा घर है और क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है. बिना भेदभाव से पूरे क्षेत्र का विकास करेंगे. सभी जाति और सभी धर्मों के लोग तक विकास की किरण पहुंचाने का मेरा प्रयास रहता है. ये बातें केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने महनार में कहीं. वे सांसद आदर्श ग्राम […]
महनार हमारा घर है और क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है. बिना भेदभाव से पूरे क्षेत्र का विकास करेंगे. सभी जाति और सभी धर्मों के लोग तक विकास की किरण पहुंचाने का मेरा प्रयास रहता है. ये बातें केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने महनार में कहीं. वे सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत महनार की अल्लीपुर हट्टा पंचायत में योजनाओं के चयन और शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने घोषणा की कि अल्लीपुर हट्टा पंचायत के लोगों को आठ नाव उपलब्ध करायेंगे.
पांच वर्ष बाद भी दूर नहीं हुई पेयजल की समस्या
वार्ड दस में पुलिस लाइन एक आदर्श कॉलोनी है. इसके अलावे वाल्मीचक से हरनीचक तक का बड़ा क्षेत्र इस वार्ड में ही आता है. अनिसाबाद, धीराचक और बड़ी पोस्ट ऑफिस भी वार्ड दस के हिस्से में हैं. वार्ड दस का क्षेत्र बड़ा है. इस कारण सभी जगहों की अपनी अलग-अलग समस्या है. कहीं पांच माह से नाले का काम रुका हुआ है, तो कहीं पेयजल की योजना अधूरी रह गयी है. वार्ड की सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है. पेश है एक िरपेार्ट.
वार्ड दस का पानी वाल्मीचक नाला होते हुए हरनीचक से लेकर बेऊर संप हाउस तक जाना है. नाले का निर्माण पार्षद अनुशंसा फंड से किया जा रहा है, लेकिन संवेदक की ओर से काम खराब होने से काम रोक दिया गया है. निर्माण से यातायात बाधित है. इसके अलावे बारिश के समय जलजमाव की समस्या भी बढ़ेगी. दूसरी तरफ पार्षद फंड से बाइपास नाले का निर्माण पूरा हुआ है. इससे पुलिस कॉलोनी से लेकर अनिसाबाद व आसपास की समस्याएं दूर हुई है. वार्ड में स्ट्रीट लाइट का काम चल रहा है.
पूरे वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगी है. इससे रात के समय में लोगों को फायदा मिलता है. मगर सफाई की व्यवस्था को और ठीक करना होगा. इसके लिए पार्षद प्रयास कर रहे हैं.
विनोद आनंद झा, सचिव, पुलिस कॉलोनी
पुुलिस कॉलोनी व अली नगर में बोरिंग होने से पेयजल की समस्या दूर हुई है, लेकिन अनिसाबाद और अन्य इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी है. सफाई व डस्टबीन की कमी है.
सादिक उद्जमा,, सचिव, अली नगर काॅलोनी
बाइपास नाले के निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. पुलिस कॉलोनी व अली नगर में दो जगह पंप हाउस का निर्माण किया गया है. पूरे वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया गया है.
सुनील कुमार, वार्ड पार्षद
वार्ड में सफाई कर्मियों की कमी है और अधिक डस्टबीन लगाने की जरूरत है. इन सब कमियों के बावजूद इसके सभी प्रमुख सड़कों पर सप्ताह में एक बार सफाई की जाती है.
सुरेश प्रसाद, सफाई निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement