जून से दिल्ली के लिए एक और जुलाई से लखनऊ के लिए एक विमान भरेगा उड़ान
पटना : पटना एयरपोर्ट से आनेवाले दिनों में विभिन्न शहरों के लिए छह नये विमान उड़ान भरना शुरू करेंगे. इसमें से चार विमान मई से उड़ान भरने लगेंगे. इस महीने बेंगलुरु के लिए दो और रांची व दिल्ली के लिए एक-एक विमान शुरू होंगे.
वहीं, जून से दिल्ली के लिए एक व जुलाई से लखनऊ के लिए एक नये विमान उड़ान भरने लगेंगे. बेंगलुरु के लिए दोनों विमान इंडिगो का होगा, जो एक मई से शुरू होगा. एक विमान हर मंगलवार को सुबह 9.30 बजे पटना एयरपोर्ट से टेक ऑफ करेगा, तो दूसरा मंगलवार छोड़ सप्ताह के अन्य दिन सुबह 11.30 बजे उड़ान भरेगा. रांची के लिए भी नयी विमान सेवा एक मई से शुरू होगी.
यह विमान अपराह्न 3.05 बजे उड़ान भरेगा. दिल्ली के लिए नयी विमान सेवा 15 मई से शुरू होगी. यह फ्लाइट गो एयर की होगी, जो शाम 5.15 बजे पटना एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी. पटना एयरपोर्ट के असिस्टेंट जनरल मैनेजर संतोष ने बताया कि सभी छह नये विमान समर शेड्यूल के तहत शुरू होंगे. इसमें से चार मई में, जून व जुलाई में एक-एक विमान सेवा शुरू होगी. ये सभी अपने गंतव्यों के लिए सीधे उड़ान भरेंगे. एयर एशिया के दिल्ली के लिए दो विमान प्रस्तावित हैं, लेकिन कंफर्मेंशन नहीं मिलने से शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है.
गंतव्य कंपनी कब से समय फ्रिक्वेंसी
बेंगलुरु इंडिगो 1 मई 09.30 मंगलवार
बेंगलुरु इंडिगो 1 मई 11.35 मंगलवार छोड़
रांची इंडिगो 1 मई 15.05 सभी दिन
दिल्ली गो एयर 15 मई 17.15 सभी दिन
दिल्ली इंडिगो 1 जून 10.50 सभी दिन
लखनऊ इंडिगो 1 जुलाई 20.15 सभी दिन
