बिजली दर का सीमांचल में झटका : भाजपा ने पूर्णिया में फूंका CM का पुतला

पूर्णियाः राज्य में बिजली दर में नयी वृद्धि का सीमांचल में भी तेज झटका लगा है. भाजपा इसका विरोध कर रही है. रुपौली प्रखंड के टिकापट्टी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर टिकापट्टी के लोहिया चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. बिजली बिल में की गयी बढ़ोतरी को लेकर जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 1:02 PM

पूर्णियाः राज्य में बिजली दर में नयी वृद्धि का सीमांचल में भी तेज झटका लगा है. भाजपा इसका विरोध कर रही है. रुपौली प्रखंड के टिकापट्टी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर टिकापट्टी के लोहिया चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. बिजली बिल में की गयी बढ़ोतरी को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर कर रहे हैं.

भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रफुल रंजन वर्मा ने कहा कि सरकार का यह निर्णय गरीब विरोधी है. सरकार को यहां के गरीब किसानों की दुर्दशा की चिंता नही है. अभी तक तो लोगों को ठीक से बिजली भी नहीं मिल रही है. उस पर बिजली बिल की नयी मार पड़ी है. यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अब जनता खुद एकजुट होकर इसका समाधान करेगी. भाजपा इसके लिए गांव-गांव घूमकर बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में धरना देगी.

आज के कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, टिकापट्टी मंडल अध्यक्ष अखिलेश महतो, दिनेश दिनकर, ममता देवी, संतोष जायसवाल, सागर शर्मा, अमर कुमार जायसवाल, एवं सभी पंचायतो से आये हुए भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version