कई ठिकानों पर छापेमारी, आरोपित फरार

नागेश्वर कॉलोनी. नकदी, गहने और पांच करोड़ की अंगूठी लूटने का मामला पटना : नागेश्वर कॉलोनी के पूर्णोदय अपार्टमेंट के एक फ्लैट में घुस कर लूट करनेवाले आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है. कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपित मुश्ताक खान के समनपुरा स्थित आवास पर दबिश बढ़ा दी, लेकिन वह नहीं मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 6:46 AM
नागेश्वर कॉलोनी. नकदी, गहने और पांच करोड़ की अंगूठी लूटने का मामला
पटना : नागेश्वर कॉलोनी के पूर्णोदय अपार्टमेंट के एक फ्लैट में घुस कर लूट करनेवाले आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है. कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपित मुश्ताक खान के समनपुरा स्थित आवास पर दबिश बढ़ा दी, लेकिन वह नहीं मिला है. इसके अलावे उसके नाते-रिश्तेदारों और करीबियों के यहां भी पुलिस ने छापेमारी की है, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है. वह फरार हो गया है. हालांकि कोतवाली पुलिस ने देर रात समनपुरा में छापेमारी कर लाल रंग की कार बरामद कर ली है जिससे लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे मूल वजह क्या है, यह साफ होने के बाद ही नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. इस मामले में पुलिस की पहली प्राथमिकता आरोपित की गिरफ्तारी है.
यह कार समनपुरा के रहने वाले मोहम्मद अली के नाम से है. हालांकि कोई भी आरोपित नहीं पकड़ा गया है. पुलिस की छापेमारी जारी है.
रविवार की रात में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सुबह में ही पुलिस ने आरोपित के समनपुरा स्थित घर पर दबिश बढ़ा दी, लेकिन मुश्ताक वहां नहीं मिला. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है, पर उसके बारे में कोई कुछ नहीं बता पाया. पुलिस ने उसके कुछ करीबियों के नाम व पते लिये और छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं, जिस तरह का घटनाक्रम बताया गया है उसको लेकर पुलिस यह मान रही है कि सच्चाई कुछ और है, मुश्ताक की गिरफ्तारी के बाद मामला सामने आयेगा.
गौरतलब है कि दरअसल पूर्णोदय अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-4 में रहनेवाले बबन चौबे के घर से रविवार की दिन में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. उनके घर में घुस कर पांच लुटेरों ने 70 हजार नकद, ढाई लाख के गहने और पांच करोड़ की एक माणिक की अंगूठी लेकर भाग गये थे.

Next Article

Exit mobile version