धनरूआ में 16 वर्षीय किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म

भय से किशोरी के परिजन दुबके एक जनप्रतिनिधि के घर में, पुलिस मौके पर पहुंची मसौढ़ी : धनरूआ थाना के पथरहट गांव की 16 वर्षीया किशोरी के साथ पथरहट के टोला मठिया पर के ही युवक ने उस वक्त जबरदस्ती दुष्कर्म किया. जब वह सोमवार की देर शाम अपने घर से शौच के लिए पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 6:54 AM
भय से किशोरी के परिजन दुबके एक जनप्रतिनिधि के घर में, पुलिस मौके पर पहुंची
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के पथरहट गांव की 16 वर्षीया किशोरी के साथ पथरहट के टोला मठिया पर के ही युवक ने उस वक्त जबरदस्ती दुष्कर्म किया. जब वह सोमवार की देर शाम अपने घर से शौच के लिए पास स्थित खेत में गयी थी. बाद में शोर मचाने के बाद तत्काल युवक वहां से हट गया, लेकिन किशोरी जब आपबीती अपने परिजनों को बतायी तो परिजन इसकी इतला धनरूआ थाने को दिया. इधर युवक व उसके समर्थक किशोरी और उसके परिजनों को धमकी दे डाली कि अगर इसकी शिकायत पुलिस को दे दी तो खराब होगा .
साथ ही वह किशोरी के घर पहुंच गाली गलौज भी करने लगा .इससे भयभीत किशोरी के परिजन गांव के ही एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के घर जा छिप गये. इस बीच सूचना पाकर धनरूआ थानाध्यक्ष रोहन कुमार मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रहे है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पथरहट गांव की एक किशोरी के साथ एक शादी शुदा युवक के द्वारा दुष्कर्म का आरोप पीड़िता के पिता द्वारा लगाया गया है .पुलिस किशोरी से पूछताछ कर रही है .बताया जाता है कि उक्त युवक बीते साल भी एक गांव के ही किशोरी के साथ छेडखानी के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर चुका है .उस वक्त ग्रामीणों ने युवक के उपर आर्थिक दंड लगा छोड़ दिया था

Next Article

Exit mobile version