दिल्ली नगर निगम चुनाव में नीतीश करेंगे 9 अप्रैल को रैली

नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जदयू के उम्मीदवारों के पक्ष में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करेंगे. अगले महीने अप्रैल में नीतीश कुमार की दिल्ली में दो रैलियां होंगी. नगर निगम चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की चौथी सूची कल जारी की जायेगी. इससे पहले रविवार को 23 उम्मीदवारों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 6:57 AM
नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जदयू के उम्मीदवारों के पक्ष में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करेंगे. अगले महीने अप्रैल में नीतीश कुमार की दिल्ली में दो रैलियां होंगी. नगर निगम चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की चौथी सूची कल जारी की जायेगी. इससे पहले रविवार को 23 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जा चुकी है. जबकि पहली दो सूचियों में 40 उम्मीदवारों के नाम जारी हो चुके हैं. नीतीश की पहली दो बड़ी रैली 9 अप्रैल को उत्तरी दिल्ली के बुराडी और दक्षिणी दिल्ली के खानपुर में होगी. पार्टी के रणनीतिकारों ने प्रचार अभियान में बिहार सरकार के स्थानीय स्वशासन के मॉडल को दिल्ली में भी जनता के सामने प्रमुखता से रखना है.
जदयू महासचिव और दिल्ली के प्रभारी संजय झा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता झूठे सपनों के सौदागर की हकीकत समझ गयी है. ऐसे में खुद को ठगा महसूस कर रहे दिल्ली वालों के लिए जदयू के रूप में बिहार सरकार के सुशासन मॉडल को अपनाने का ही एकमात्र विकल्प मौजूद है. क्योंकि पहले से ही नगर निगम में सत्तासीन भाजपा से लोग नाराज हैं और कांग्रेस को पहले ही जनता नकार चुकी है.

Next Article

Exit mobile version