सीएम राहत कोष में दी 16.40 करोड़ की राशि

पटना : बिहार विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय कक्ष में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और शिक्षा सह आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए राशि दी है. इन नेताओं ने अलग-अलग 16.40 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेक सौंपा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 7:06 AM

पटना : बिहार विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय कक्ष में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और शिक्षा सह आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए राशि दी है.

इन नेताओं ने अलग-अलग 16.40 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेक सौंपा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए छह करोड़ और बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड की ओर से सात करोड़ रुपये का चेक सौंपा है. वहीं, शिक्षा सह सूचना व प्रावैधिकी मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ और बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से दो करोड़ 40 लाख रुपये का चेक सौंपा है. मुख्यमंत्री ने सभी को मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि देने के लिए धन्यवाद दिया.

इस मौके पर विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पथ निर्माण और भवन निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक विजय शंकर, बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version