Patna Sex Scandal: : निखिल और उसके पिता की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज

पटना : पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण मामले में मुख्य आरोपपित निखिल प्रियदर्शी और उसके पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद की जमानत अर्रजी पर मंगलवार को सुनवाई होनी है. यौन शोषण मामले में पुलिस ने निखिल प्रियदर्शी को दो दिन के लिए रिमांड पर लिया था. उसके बाद उसे फिर जेल भेज दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 10:08 AM

पटना : पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण मामले में मुख्य आरोपपित निखिल प्रियदर्शी और उसके पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद की जमानत अर्रजी पर मंगलवार को सुनवाई होनी है. यौन शोषण मामले में पुलिस ने निखिल प्रियदर्शी को दो दिन के लिए रिमांड पर लिया था. उसके बाद उसे फिर जेल भेज दिया था. पुलिस रिमांडी के दौरान पूछताछ में पुलिस ने उससे कई अहम जानकारी हासिल की. आज मामले की सुनवाई के दौरान ऐसे कुछ तथ्यों के उजागर होने की संभावना है.

इससे पहले कल सोमवार को एससी-एसटी के विशेष जज अखिलानंद दूबे ने इसी मामले के दो आरोपितों प्रेम प्रकाश पांडे व कुमार गौरव के जमानत आवेदन की सुनवाई की थी. विशेष अदालत ने पुलिस से दोनों आरोपित की केस डायरी की मांग करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 30 मार्च मुकर्रर की.

हाइकोर्ट में निखिल की याचिका पर फैसला सुरक्षित
इधरपटना उच्च न्यायालय ने निखिल प्रियदर्शी की आपराधिक रिट याचिका पर सोमवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. जस्टिस वीरेंद्र कुमार की एकल पीठ निखिल के वकील पीके शाही ने कहा कि आरोप लगाने वाली लड़की का दो उम्र प्रमाण पत्र मिला है.
एक प्रमाण पत्र के अनुसार वह बालिग है और दूसरे सर्टिफिकेट के अनुसार नाबालिग है. इसके चलते उसका आरोप गलत साबित हो रहा है. पीड़ित लड़की के वकील अजय कुमार ठाकुर एवं कौशिक ने कहा नाबालिग लड़की द्वारा निखिल के खिलाफ लगाये सभी आरोपी शब्दशः सही है. कोर्ट ने दोनों पक्षाें की बात सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

Next Article

Exit mobile version