पटना : सीएनएलयू के चतुर्थ वर्ष के राज वर्धन तिवारी और रिया चौकसे ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है. इन दोनों छात्रों ने प्रतिष्ठित टाटा क्रूसीबल कैंपस क्वीज 2017 में सफलता हासिल किया है. इन छात्रों ने आइआइटी पटना की टीम को हरा कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया है. ज्ञात हो की इस प्रतियोगिता में करीब 150 टीमों ने हिस्सा लिया था. विजयी टीम को 75,000 रुपये की राशि पुरस्कार में प्रदान की गयी.
आयोजन में राज वर्धन तिवारी ने 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के उप्लक्ष में एनएसएस द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.