चार लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज जल्ला रोड में आरा निवासी मनीष कुमार के साथ लूटपाट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. नगर पुलिस अधीक्षक सायली ने बताया कि निजी टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत मनीष बीते 25 मार्च की सुबह लगभग पौने चार बजे करबिगहिया स्टेशन के बाहर ऑटो पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 6:34 AM
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज जल्ला रोड में आरा निवासी मनीष कुमार के साथ लूटपाट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. नगर पुलिस अधीक्षक सायली ने बताया कि निजी टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत मनीष बीते 25 मार्च की सुबह लगभग पौने चार बजे करबिगहिया स्टेशन के बाहर ऑटो पर हाजीपुर जाने के लिए सवार हुए.
ऑटो में पहले से दो व्यक्ति सवार थे. चालक उन्हें झांसा देकर जल्ला रोड मीना बाजार ले आया जहां बदमाशों ने ढाई हजार रुपये, दो मोबाइल व लैपटॉप और डिवाइस लूट लिये. पीड़ित कर्मी की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद थानाध्यक्ष ओम प्रकाश की अगुआई मे टीम गठित की गयी. टीम ने पहले ऑटो की तलाश की. इसके बाद सबसे पहले खाजेकलां के सूई के मसजिद निवासी अरमान को पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर सुबोध को पकड़ा गया. ऑटो सुबोध के मामा का था, जिसे सुबोध चलाता था.
फिर बाइपास के अनु उर्फ तेरे नाम उर्फ गुड्डू और दादर मंडी के महेश यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से लूटे गये दोनों मोबाइल,15 डिवाइस (एक की कीमत 80 हजार से एक लाख रुपये), आॅप्टिकल फाइबर, लैपटॉप व एटीएम कार्ड समेत अन्य लूटे गये सामान को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि लगभग तीन साल पहले बिहटा में जरदा व्यवसायी की हत्या हुई थी, उसमें सुबोध जेल गया था, जबकि अनु उर्फ तेरे नाम उर्फ गुड्डू फरार था वो भी पकड़ में आया है

Next Article

Exit mobile version