11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं खुला आरटीपीएस काउंटर, हंगामा जाम

पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने आये आवेदकों ने हंगामा मचाया. वार्ड संख्या 58 व फतुहा प्रखंड के आवेदकों का आवेदन जमा होना था, पर आरटीपीएस काउंटर नहीं खुला. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. नाराज लोगों ने काउंटर […]

पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने आये आवेदकों ने हंगामा मचाया. वार्ड संख्या 58 व फतुहा प्रखंड के आवेदकों का आवेदन जमा होना था, पर आरटीपीएस काउंटर नहीं खुला. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.
नाराज लोगों ने काउंटर का शीशा फोड़ दिया. गेट को भी तोड़ने की कोशिश की. दूसरी ओर, काउंटर नहीं खुलने की वजह के संबंध में तैनात कर्मियों का कहना था कि भीड़ काफी अधिक थी और अनुमंडल में प्रतिनियुक्ति गृह रक्षा वाहिनी के जवान हड़ताल पर हैं़ हालांकि, मौके पर वार्ड संख्या 58 के पार्षद विनोद कुमार व प्रमोद गुप्ता के साथ आलमगंज थाने की पुलिस भी पहुंची और सड़क जाम हटवाया़ और आवेदकों को एसडीओ कार्यालय के अंदर लाया.
पटना सिटी़ अनुमंडल कार्यालय मंगलवार को रणभूमि में बदल गया. जब वार्ड 58 के पार्षद विनोद कुमार, पूर्व पार्षद व जदयू नेता प्रमोद गुप्ता, वार्ड में प्रत्याशी की दावेदारी कर रही सीता साहु के प्रतिनिधि व पुत्र शिशिर कुमार के बीच बकझक व मारपीट हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने के लिए कतार में खड़े थे, तभी यह अफवाह फैली कि उसी का आवेदन जमा होगा, जिस पर पार्षद की अनुशंसा होगी. हालांकि, यह अफवाह थी. इसी बीच पार्षद विनोद कुमार के बड़े भाई पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता अपने समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे, जिनसे अनुमंडल कार्यालय में आये विरोधी पक्ष शिशिर कुमार से बहस होने लगी और दोनों पक्ष भिड़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें