ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें

पटना : उत्तर रेलवे के लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से पूमरे से खुलने या गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों के रद्द होने से दिल्ली जोन वाले यात्री हों या फिर लखनऊ, फैजाबाद, जम्मूतवी, चंडीगढ़, कोटा आदि जगहों पर जानेवाले यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 6:36 AM
पटना : उत्तर रेलवे के लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से पूमरे से खुलने या गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों के रद्द होने से दिल्ली जोन वाले यात्री हों या फिर लखनऊ, फैजाबाद, जम्मूतवी, चंडीगढ़, कोटा आदि जगहों पर जानेवाले यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं. यात्रियों ने दो-तीन माह पहले ही टिकट बुक करा लिया था, लेकिन अचानक ट्रेन रद्द होने से दूसरे ट्रेनों में भी कंफॉर्म टिकट अब नहीं मिल रहा है. मंगलवार को जंकशन स्थित आरक्षण टिकट काउंटरों पर टिकट रद्द कराने वालों से ज्यादा टिकट बुक कराने वालों की भीड़ लगी थी.
72 घंटे में ले सकते हैं रिफंड : मंगलवार को दिन के 12:20 बजे आरक्षण टिकट काउंटर संख्या नौ पर टिकट लेने के लिए खड़े विश्वमोहन को बुधवार को पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस से चंडीगढ़ जाना था, ताकि अपने रिश्तेदार का पीजीआइ में इलाज करवा सकें. लेकिन ट्रेन रद्द होने के बाद टिकट रद्द कराने से ज्यादा टिकट बुक कराने की चिंता लगी थी. वे कहते हैं कि ट्रेन रद्द हो गयी है, तो अगले 72 घंटे में रिफंड ले सकते हैं. अब दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ जायेंगे, इसलिए टिकट के लिए खड़े हैं.
रेलमंडल की नौ जोड़ी ट्रेनें हैं रद्द : पूर्व मध्य रेल ने 12 जोड़ी ट्रेनें 28 से छह अप्रैल के बीच रद्द की गयी है. इसमें नौ जोड़ी ट्रेनें दानापुर रेलमंडल से खुलने व गुजरने वाली हैं. साथ ही एक जोड़ी मुजफ्फरपुर और दो जोड़ी रक्सौल से आने-जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें हैं.
पटना. पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की डिमांड पर ट्रेन संख्या 15228/15227 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में एसी सेकेंड क्लास का एक कोच स्थायी रूप से जोड़ा है. मुजफ्फरपुर स्टेशन से खुलनेवाली ट्रेन संख्या 15228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में तीन अप्रैल और यशवंतपुर स्टेशन से खुलनेवाली ट्रेन संख्या 15227 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में पांच अप्रैल से सेकेंड एसी का कोच जोड़ दिया जायेगा. पूमरे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इस एक्सप्रेस में सेकेंड एसी का एक ही कोच था. अब दो कोच सेंकेड एसी के हो जायेंगे. इस ट्रेन में कुल 24 कोचों का समायोजन किया गया है.
एक अक्तूबर तक नयी समय सारणी
पटना. पूर्व मध्य रेलवे ने एक अक्तूबर से ट्रेनों की नयी समय-सारणी लागू की थी, जो 30 जून तक प्रभावी थी. मंगलवार को पूमरे प्रशासन ने नयी समय-सारणी की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. पूमरे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पूर्व में एक जुलाई से ट्रेनों की नयी समय-सारणी लागू होती थी. लेकिन, अब एक अक्तूबर से ट्रेनों की नयी समय-सारणी लागू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version