अपराध को पूरी तरह कंट्रोल नहीं किया जा सकता, कार्रवाई महत्वपूर्ण

पटना : अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सरकार की ओर से विधान परिषद में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि क्या कोई ऐसा तंत्र है जो अपराध और आपराधिक घटनाओं को पूरी तरह कंट्रोल कर सके. दुनिया के किसी हिस्से में ऐसा तंत्र विकसित नहीं हो सका है. दुनिया की सबसे तेज तर्रार पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 6:43 AM
पटना : अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सरकार की ओर से विधान परिषद में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि क्या कोई ऐसा तंत्र है जो अपराध और आपराधिक घटनाओं को पूरी तरह कंट्रोल कर सके. दुनिया के किसी हिस्से में ऐसा तंत्र विकसित नहीं हो सका है. दुनिया की सबसे तेज तर्रार पुलिस कही जाने वाली स्कॉटलैंड यार्ड को भी आतंकियों से लोहा लेना पड़ा. अपराध की घटनाओं पर कार्रवाई होना सबसे महत्वपूर्ण है, जो बिहार में हो रहा है. उन्होंने दिलीप जायसवाल के महीनेवार अपराध के आंकड़ों पर कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े ताे केंद्र सरकार जारी करती है न. उसमें बिहार कहां है? केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली का क्या हाल है? यह बताया जाये.
अब तो क्राइम के नये तरीके भी आये हैं. साइबर क्राइम, आतंकवाद, नक्सलवाद, अंतर्राष्ट्रीय अपराध और भी बहुत कुछ है. हमने वह दौर भी देखा है जब कार्तिक और चैत के महीने में बिहार में अपराध बढ़ जाते थे. इसका कारण यह था कि अनाज घरों में आता था. गृहभेदन की घटनाएं, चोरी डकैती हुआ करती थी. इसके पहले जदयू पार्षद नीरज कुमार ने भी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में दर्ज भाजपा शासित प्रदेशों के आंकड़े को विस्तार से बताया.

Next Article

Exit mobile version