पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एक बार फिर चर्चा में हैं. कभी बांसुरी बजाकर, तो कभी पिज्जा हट में जाकर और कभी जलेबी बनाकर चर्चा में रहने वाले तेज प्रताप अब एक संगठन के निर्माण को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस की तर्ज पर बिहार में एक नये संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का गठन किया है.जिसेडीएसएस का नाम दिया है. तेज प्रताप ने मीडिया को बताया है कि इस संगठन का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा. इस संगठन में सभी धर्मों के लोग होंगे. इसमें सभी जाति और धर्मों से जुड़े लोगों को शामिल किया जायेगा. यह संगठन आरएसएस और योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू वाहिनी सेना से भी मुकाबला करेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप यादव का कहना है कि उनका संगठन आरएसएस के एजेंडे को पूरी तरह बाहर कर देगा. यह संगठन आरएसएस के आरक्षण के मुद्दे को बिल्कुल बाहर खदेड़ देगा. तेज प्रताप के मुताबिक आरक्षण उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. तेज प्रताप ने मीडिया को बताया कि इस देश में आरएसएस की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. वहीं दूसरी ओर विधान पार्षद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेज प्रताप पर तंज कसते हुए कहा कि पहले तेज प्रताप को आरएसएस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए. ट्रेनिंग के बाद ही संगठन बनाने की बात सोचनी चाहिए.