पटना : बिहार में सत्ताधारी दल जदयू, कांग्रेस और राजद के महागठबंधन को लेकर एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गयी है. जदयू नेता श्याम रजक ने बीजेपी और जदयू की बढ़ती नजदीकी पर अपना बयान देते हुए कहा कि यह पूरी तरह असंभव और बेबुनियाद बात है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मजबूत है और बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है.
Impossible and baseless. Our alliance is strong and working for Bihar's development: Shyam Rajak,JDU on reports of BJP-JDU talks pic.twitter.com/RIZwMXFZnL
— ANI (@ANI) March 29, 2017
गौरतलब हो कि यूपी में बीजेपी की जीत के बाद और हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी नेताओं को भोज में आमंत्रित करने के बाद एक बार फिर जदयू की बीजेपी से बढ़ रही नजदीकियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. इसी क्रम में श्याम रजक ने आज न्यूज एजेंसी एएनआइ से बातचीत में जदयू का अपना पक्ष रखा.