JDU नेता श्याम रजक ने महागठबंधन को लेकर दिया बयान

पटना : बिहार में सत्ताधारी दल जदयू, कांग्रेस और राजद के महागठबंधन को लेकर एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गयी है. जदयू नेता श्याम रजक ने बीजेपी और जदयू की बढ़ती नजदीकी पर अपना बयान देते हुए कहा कि यह पूरी तरह असंभव और बेबुनियाद बात है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मजबूत है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 1:25 PM

पटना : बिहार में सत्ताधारी दल जदयू, कांग्रेस और राजद के महागठबंधन को लेकर एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गयी है. जदयू नेता श्याम रजक ने बीजेपी और जदयू की बढ़ती नजदीकी पर अपना बयान देते हुए कहा कि यह पूरी तरह असंभव और बेबुनियाद बात है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मजबूत है और बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है.

गौरतलब हो कि यूपी में बीजेपी की जीत के बाद और हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी नेताओं को भोज में आमंत्रित करने के बाद एक बार फिर जदयू की बीजेपी से बढ़ रही नजदीकियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. इसी क्रम में श्याम रजक ने आज न्यूज एजेंसी एएनआइ से बातचीत में जदयू का अपना पक्ष रखा.

Next Article

Exit mobile version