जेल में बंद सांसद पप्पू यादव की नियमित जमानत याचिका खारिज
पटना : बिहार विधानसभा मार्च के दौरानसोमवार को हुए हंगामे के बाद उसी रात गिरफ्तार किये गये सांसद पप्पू यादव की नियमित जमानत याचिका पर आज सुनवाई की गयी. नियमित जमानत याचिका की अर्जी पर सुनवाईकरतेहुए न्यायिक दंडाधिकारी नेपप्पू यादव की जमानत खारिजकरदी है.बतादें कि सोमवार रात पटना पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को जनवरी […]
पटना : बिहार विधानसभा मार्च के दौरानसोमवार को हुए हंगामे के बाद उसी रात गिरफ्तार किये गये सांसद पप्पू यादव की नियमित जमानत याचिका पर आज सुनवाई की गयी. नियमित जमानत याचिका की अर्जी पर सुनवाईकरतेहुए न्यायिक दंडाधिकारी नेपप्पू यादव की जमानत खारिजकरदी है.बतादें कि सोमवार रात पटना पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को जनवरी में गांधी मैदान थाने में दर्ज हुए एक मामले (49/17) में गिरफ्तार किया था. इसमामले में उन पर अपने समर्थकों के साथ प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन प्रवेश करने का आरोप है.
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा का हजारों की संख्या में घेराव करने पहुंचे जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को पटना पुलिस बेरहमी से पेश आई थी. विधानसभा घेराव मार्च का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव कर रहे थे. अचानक जाप कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गयी थी. दोनों ओर से रोड़ेबाजी में कई जख्मी भी हुए. पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, भीड़ को खदेड़ने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया.
हाई वोल्टेजड्रामा के बाद गिरफ्तार किये गये थे सांसद पप्पू यादव
सोमवार को सांसद और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी का हाई वोल्टेज ड्रामा मंदिरी स्थित उनके आवास क्वालिटी काम्प्लेक्स पर घंटों तक चलता रहा. पटना पुलिस के एएसपी रैंक से लेकर डीएसपी और तीन थानों के थानेदार दल-बल के साथ घंटों डेरा डाले रहे. उधर सांसद पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी क्वालिटी काम्प्लेक्स के ऊपर से लेकर नीचे तक जमे थे. करीब 6 घंटे से पुलिस और कार्यकर्ता बिल्डिंग के सबसे ऊपरी तल्ले पर जमा थे. गिरफ्तारी के पहले अपने दफ्तर में ही सांसद पप्पू यादव डटे रहे थे.
पत्नी रंजीत रंजन ने भी उठाएसांसद की गिरफ्तारी पर सवाल
सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर संसद में सवाल उठाया गया. इस मुद्दे को पप्पू यादव की पत्नी व कांग्रेस से सांसद रंजीत रंजन ने उठाया. रंजीत रंजन ने बिहार पुलिस पर सांसद के अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए सुपौल से सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि हमारे सदन के एक सदस्य को कल पटना में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस तरह से पुलिस तंत्र काम कर रहा है, वह बेहद गंभीर है. शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्या शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करना गलत है.