24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : विधानमंडल परिसर में भाजपा के दो माननीय अापस में भिड़े, पढ़ें…क्या है मामला

पटना : बिहार विधानमंडल परिसर में बुधवार को भाजपा के दो माननीय आपस में भिड़ गये. पार्टी के सुपौल जिले से आने वाले विधायक ने दल के हाल ही में चर्चित विधान पार्षद की सदन परिसर में धुनाई कर दी. विधायक ने विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से इस मामले की शिकायत भी […]

पटना : बिहार विधानमंडल परिसर में बुधवार को भाजपा के दो माननीय आपस में भिड़ गये. पार्टी के सुपौल जिले से आने वाले विधायक ने दल के हाल ही में चर्चित विधान पार्षद की सदन परिसर में धुनाई कर दी. विधायक ने विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से इस मामले की शिकायत भी किया. देर रात सभापति श्री सिंह ने कहा कि उन्हें विधायक की ओर से लिखित जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि अपने आवास पर विधायकों के भोज होने के कारण लिखित आवेदन को पढ़ नहीं पाया.

विधायक की पत्नी लोजपा से विधान परिषद की सदस्य हैं. मारपीट की यह घटना विधानसभा से विधान परिषद जाने वाले गलियारे में हुई. बाद में कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. भाजपा के विधान परिषद सदस्य डाॅ. दिलीप जायसवाल और रजनीश कुमार बीचबचाव करते रहे. इधर, संबंधित विधान पार्षद ने कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि मैंने किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है. दूसरी ओर, पत्रकारों ने जब विधायक से घटना के बारे में जानकारी मांगी तो उन्हाेंने किसी भी प्रकार की मारपीट और शिकायत की घटना से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें