टीम के सामने ही होता रहा खनन

कार्रवाई. दानापुर, मनेर और बिहटा में अवैध बालू खनन की हुई जांच मनेर : दानापुर, मनेर व बिहटा के कई घाटों पर अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन की जांच करने बुधवार को खनन विभाग के उपनिदेशक व पदाधिकारी मनेर पहुंचे. उपनिदेशक संजय कुमार के नेतृत्व में मनेर के हल्दीछपरा संगम घाट, महावीर टोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 6:31 AM
कार्रवाई. दानापुर, मनेर और बिहटा में अवैध बालू खनन की हुई जांच
मनेर : दानापुर, मनेर व बिहटा के कई घाटों पर अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन की जांच करने बुधवार को खनन विभाग के उपनिदेशक व पदाधिकारी मनेर पहुंचे. उपनिदेशक संजय कुमार के नेतृत्व में मनेर के हल्दीछपरा संगम घाट, महावीर टोला व सुअरमरवां समेत अन्य बालू घाटों का जायजा लिया गया. इसी दौरान अधिकारियों की टीम के सामने ही सुअरमरवां बालू घाट पर दस से बारह की संख्या में रहे अज्ञात दबंग जबरन अवैध तरीके से बालू उत्खनन करते रहे. टीम सुअरमरवां, हल्दीछपरा व महावीर टोला समेत बालू घाटों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की है.
बताया जाता है कि उपनिदेशक के मनेर में आने की सूचना के बाद अवैध बालू खनन से जुड़े लोग सर्तक हो गये और सुअरमरवां, हल्दीछपरा व महावीर टोला समेत सभी बालू घाटों से खनन का कार्य बंद कर दिया और ट्रैक्टर व ट्रकों को छिपा दिया गया, लेकिन सुअरमरवां बालू घाट पर दस से बारह की संख्या में रहे अज्ञात दबंग जबरन अवैध तरीके से बालू उत्खनन करते रहे. इधर, उपनिदेशक ने मनेर थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि सुअरमरवां घाट पर दबंगों के द्वारा जबरन ज्यादा गड्ढे कर अवैध तरीके से बालू उत्खनन किया जा रहा है. साथ ही अज्ञात दस से बारह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दानापुर : बुधवार को खनन व भूतत्व विभाग के पटना अंचल की टीम ने उपनिदेशक विश्वजीत दास के नेतृत्व में पीपा पुल घाट पर बालू खनन की जांच-पड़ताल की. उन्होंने बताया कि गोसांईं टोला के किसानों ने लिखित शिकायत की थी कि बालू ठेकेदार द्वारा जबरन उनके खेत से बालू का जेसीबी मशीन से उठाव किया जा रहा है. इसी को लेकर जांच करने के लिए टीम पहुंची थी.
बिहटा. बुधवार को खनन विभाग के की टीम ने बिहटा के सभी बालू घाटों का निरीक्षण किया. बालू घाट के निरीक्षण में अनियमितता उजागर हुई है. अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है.
किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. टीम ने कौड़िया,पांडेचक ,महुआर आदि बालू घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि पांडेचक मौजा में 15 हेक्टेयर और महुआर मौजा में 11 हेक्टेयर भूमि को खनन के लिए वैध किया गया है. खनन चार फुट तक करना है. इस जांच अभियान में सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सहायक निदेशक, गया, प्रमोद कुमार जिला खनन पदाधिकारी, बेतिया, रहमान जिला खनन पदाधिकारी, पूर्णिया व दिलीप कुमार जिला खनन पदाधिकारी, कैमूर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version