सड़क पर आये व्यवसायी

मारपीट का मामला. पार्षद पर कार्रवाई की मांग पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार वार्ड नंबर 58 के पार्षद विनोद कुमार, पूर्व पार्षद व जदयू नेता प्रमोद गुप्ता और वार्ड में प्रत्याशी की दावेदारी कर रही सीता साहु के प्रतिनिधि व पुत्र व्यवसायी शिशिर कुमार के बीच हुई मारपीट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 6:32 AM
मारपीट का मामला. पार्षद पर कार्रवाई की मांग
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार वार्ड नंबर 58 के पार्षद विनोद कुमार, पूर्व पार्षद व जदयू नेता प्रमोद गुप्ता और वार्ड में प्रत्याशी की दावेदारी कर रही सीता साहु के प्रतिनिधि व पुत्र व्यवसायी शिशिर कुमार के बीच हुई मारपीट के बाद बुधवार को घटना के खिलाफ व्यापारियों ने महाराजगंज में काला बिल्ला लगा कर धरना दिया.
व्यवसायी पार्षद व उनके बड़े भाई पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. महाराजगंज खाद्यान्न व्यवसायी संघ व भाजपा पश्चिम द्वार मंडल की ओर से संघ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व बद्रीनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में धरना दिया गया, जिसमें संघ के सचिव शिशिर कुमार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई की मांग उठायी गयी. धरना में जल्ला व्यवसायी संघ व लघु उद्योग समिति से जुड़े व्यवसायी व भाजपा नेता शामिल हुए. धरना के उपरांत जुलूस निकाल कर व्यवसायी व भाजपा नेताओं का दल अनुमंडल कार्यालय पहुंचा और डीएसपी व एसडीओ को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की गुहार लगायी. इधर,व्यवसायी शिशिर ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वार्ड में मां को चुनाव लड़ाना है, तो इसके एवज में दस लाख रुपये रंगदारी देना होगा. आवेदन में पार्षद विनोद कुमार गुप्ता, भाई प्रमोद कुमार गुप्ता व प्रशांत के साथ चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है.
दूसरी ओर, पार्षद विनोद कुमार ने थाने में दिये आवेदन में शिशिर कुमार, जोगेंद्र गोप उर्फ खरबर, राजू प्रसाद, सोनू गोप व अमर गोप समेत अन्य पर मारपीट कर दोनों भाइयों के गले से चेन छीन ली और जान मारने की चेष्टा से हमला किया.
बताते चलें कि दोनों के बीच मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में मारपीट की घटना हुई थी. इसके बाद दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है.

Next Article

Exit mobile version